भरतपुर.आरक्षण की मांग को लेकर जाट समाज के लोगों ने आगामी 18 नवंबर को महापंचायत बुलाई है. इसके लिए लोगों ने घर-घर जाकर पीले चावल बांटे और महापंचायत में आने का आह्वान किया.
जाट समाज ने फूंका आरक्षण का बिगुल भरतपुर-धौलपुर जाट आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक नेम सिंह फौजदार ने महापंचायत की तैयारी को लेकर समाज के लोगों से कहा कि अब अपने बच्चों के भविष्य के लिए आर-पार की लड़ाई के लिए तैयार हो जाएं. वहीं समाज की मांग है कि भरतपुर-धौलपुर के जाट समाज के लोगों को केंद्र में ओबीसी आरक्षण को लेकर राज्य सरकार नोटिफिकेशन के लिए केंद्र सरकार को चिट्ठी लिखे. साथ ही साथ यहां के चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति दी जाए.
इसके अलावा आरक्षण आंदोलन के दौरान लगे मुकदमों को सरकार वापस ले. इन तीन मांगों को लेकर जिले के पथेना गांव में महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है, जिसको लेकर जिले गांव-गांव में जाकर समाज के लोगों को पीले चावल बांटे जा रहे हैं और उनको महापंचायत में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें:राजस्थान : SMS हॉस्पिटल में 38वां अंगदान...मरकर भी 4 लोगों को जिंदगी दे गया अंकित
बता दें कि साल 2017 में जाट समाज के लोगों द्वारा आरक्षण के लिए आंदोलन किया गया था, जिसमें भरतपुर-धौलपुर के जाट समाज के लोगों को राज्य में आरक्षण दे दिया गया था. लेकिन केंद्र में आरक्षण नहीं दिया गया, जिसके लिए अब जाट समाज के लोगों ने केंद्र में आरक्षण के लिए बिगुल फूंक दिया है.