भरतपुर. देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को केंद्रीय आम बजट पेश किया, जिस पर भरतपुर संभाग के लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि केंद्रीय बजट देश के विकास और किसानों के लिए काफी अच्छा बजट है, लेकिन बजट में आम लोगों को इनकम टैक्स स्लैब बढ़ाने, कोरोना काल के दौर में घाटे से गुजर रहे निजी क्षेत्रों को उबारने के लिए कुछ प्रयास होने की उम्मीद थी. जिसमें उन्हें मायूसी हाथ लगी है.
केंद्रीय बजट पर बोले भरतपुर जनता भरतपुर के चार्टर्ड अकाउंटेंट राजकुमार तनेजा ने कहा कि देश के विकास और किसानों के लिए बजट काफी अच्छा है. साथ ही देश भर में 75 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को भी आयकर रिटर्न में छूट दी गई है, जो कि काफी सराहनीय है, लेकिन आम लोगों को इस बजट में इनकम टैक्स स्लैब में बढ़ोतरी करने की उम्मीद थी. जिसमें वो मायूस हुए हैं.
पढ़ें-बजट 2021-22 : कृषि क्षेत्र को मिली बड़ी राहत
रोड प्रोजेक्ट में राजस्थान को भूले
व्यवसायी पवन सोलंकी ने कहा कि स्वास्थ्य और एग्रीकल्चर के क्षेत्र के लिए बजट काफी अच्छा है, लेकिन बजट में परिवहन मंत्रालय को रोड प्रोजेक्ट के लिए काफी अच्छा बजट दिया गया है. उसमें पश्चिम बंगाल, असम, केरल और तमिलनाडु जैसे राज्यों के लिए काफी अच्छा बजट दिया गया है, जबकि राजस्थान को इसमें पूरी तरह से उपेक्षित कर दिया गया है. बजट में साफ है जहां पर चुनाव होने हैं वहां के लिए सरकार ने बजट दिया है.
पढ़ें-Union Budget 2021 : राजस्थान को आम बजट से कितनी उम्मीदें
वहीं होटल व्यवसायी भगवान सिंह ने कहा कि केंद्रीय बजट में पर्यटन और होटल व्यवसायियों को घाटे से उबारने के लिए कोई प्रयास नहीं किए गए हैं. किसान ज्ञान सिंह ने कहा कि केंद्रीय बजट किसानों के लिए काफी अच्छा बजट है. बजट में सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने, लागत से डेढ़ गुना अधिक एमएसपी देने की घोषणा की है, जो कि किसानों के लिए काफी फायदेमंद रहेगी.