राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

यातायात नियमों का पालन करने वालों को दिए गुलाब, दुर्घटना रोकने के लिए वाहनों पर लगाए रिफ्लेक्टर

भरतपुर में 11 वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दौरान शुक्रवार को परिवहन एवं यातायात विभाग द्वारा आमजन को पम्पलेट एवं ब्रोशर वितरण कर यातायात नियमों की जानकारी दी. साथ ही दुपहिया चालकों को हेलमेट का प्रयोग करने पर फूल देकर सम्मान किया गया. जो वाहन चालक हेलमेट व सीटबेल्ट का प्रयोग नहीं कर रहे थे, उन्हें परिवहन विभाग द्वारा तैयार कराए गए सड़क सुरक्षा की सम्पूर्ण जानकारी वाले ब्रोशर वितरित कर नियमों की जानकारी दी गई.

awareness of traffic rules, Bharatpur traffic police
यातायात नियमों का पालन करने वाले वाहन चालकों को दिए गुलाब के फूल

By

Published : Jan 22, 2021, 10:04 PM IST

भरतपुर.जिले में 11 वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दौरान शुक्रवार को परिवहन एवं यातायात विभाग द्वारा आमजन को पम्पलेट एवं ब्रोशर वितरण कर यातायात नियमों की जानकारी दी. साथ ही दुपहिया चालकों को हेलमेट का प्रयोग करने पर फूल देकर सम्मान किया गया. जो वाहन चालक हेलमेट व सीटबेल्ट का प्रयोग नहीं कर रहे थे, उन्हें परिवहन विभाग द्वारा तैयार कराए गए सड़क सुरक्षा की सम्पूर्ण जानकारी वाले ब्रोशर वितरित कर नियमों की जानकारी दी गई. साथ ही दुर्घटना की रोकथाम के लिए वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाए गए.

दुर्घटना रोकने के लिए वाहनों पर लगाए रिफ्लेक्टर

प्रादेशिक परिवहन अधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि कुम्हेर गेट चैराहे पर पुलिस विभाग एवं भरतपुर रोशनी ग्रुप के सहयोग से सड़क सुरक्षा माह के तहत दुपहिया वाहन चालकों, चौपहिया वाहन चालकों एवं ऑटो चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई. साथ ही यातायात नियमों का पालन करने वाले वाहन चालकों को गुलाब का फूल भेंटकर धन्यवाद दिया. जो वाहन चालक यातायात नियमों की परवाह न कर अपनी जान जोखिम में डालकर वाहन चलाते मिले, उन्हें यातायात नियमों की जानकारी और उनका महत्व समझाया.

पढ़ें-अजमेर: लोन के नाम पर करीब 70 लाख की धोखाधड़ी, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जिला परिवहन अधिकारी सुधीर बंसल एवं सत्यप्रकाश शर्मा ने बताया कि भरतपुर रोशनी ग्रुप की सदस्यों द्वारा आमजन को समझाने में जो महती भूमिका निभाई, ऐसी संस्थाओं को आगे आकर सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करना चाहिए, जिससे असमय होने वाली सड़क दुर्घटनाओं से बचा जा सके.

लगाए रिफ्लेक्टर

यातायात निरीक्षक राममिलन एवं परिवहन विभाग की निरीक्षक नीतू शर्मा ने कर्मचारियों के साथ मिलकर चौराहे से गुजरने वाले गैर मोटर चलित वाहनों (ऊंट गाड़ी, बैलगाड़ी) पर रिफ्लेक्टर टेप लगाए. भरतपुर रोशनी स्वंय सेवी संस्था, परिवहन विभाग एवं पुलिस विभाग ने साथ मिलकर सडक सुरक्षा की सम्पूर्ण जानकारी वाले ब्रोशर, हैलमेट का महत्व बताने वाले पप्मलेट का वितरण किया गया.

शुक्रवार को परिवहन विभाग द्वारा चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा रथ द्वारा बयाना एवं उच्चैन तहसील मुख्यालयों पर आमजन को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया. शनिवार को सड़क सुरक्षा रथ द्वारा नदबई तहसील मुख्यालय पर आमजन को जागरूक किया जाएगा. साथ ही विभाग के उड़नदस्तों द्वारा वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाने के कार्य के साथ-साथ सड़क सुरक्षा के प्रति आमजन को जागरूक किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details