भरतपुर.जिले में भगवान श्री कृष्ण की कृपा हमेशा ही रही है, इसलिए भरतपुर वासी लगातार गोवर्धन की पूजा कर रहे है. महिलाएं गाय के गोबर से गोवर्धन बनाकर उसकी पूजा अर्चना में लगे हुए है, जिससे बृज के लोग कोरोना संकट से निजात पा सके.
कोरोना से निजात पाने के लिए गोवर्धन पूजा कर रहे स्थानीय लोगों के अनुसार भगवान कृष्ण ब्रजवासियों की हमेशा से ही हर संकट से रक्षा करते आए है. पुराने काल में एक बार जब ब्रज पर इंद्र ने भारी बरसात करते हुए अपना कहर ब्रजवासियों पर बरपाया था, तब कृष्ण भगवान ने ही ब्रजवासियों को बचाया था. साथ ही भरतपुर ब्रज का ही भाग है जहां आए कोरोना संकट को भगाने के लिए स्थानीय लोग गोवर्धन की पूजा अर्चना कर रहे है.
भगवान गोवर्धन की पूजा अर्चना लगातार की जारी है पढ़ेंःPHED के प्रमुख शासन की अध्यक्षता में वीडियो कांन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई बैठक
गाय के गोवर से श्री कृष्ण भगवान का रूप गोवर्धन बनाया गया और उसमे दूध दही डालकर दीपक जलाकर पूजा अर्चना की गई. साथ ही गोवर्धन की परिक्रमा की गई और जयकारे भी लगाए गए. इस पूजा अर्चना में स्थानीय लोगों ने भाग लिया. इतना ही नहीं कोरोना संकट को भगाने के लिए ग्रामीण इलाकों में भी गोवर्धन पूजा की जा रही है. यहां के लोगों की मान्यता है की जब जब ब्रज में संकट आता है तब तब भगवान श्री कृष्ण कृपा करते है और लोगों को हर संकट से दूर रखते है.
फिलहाल कोरोना का प्रकोप पूरे विश्व में जारी है जिससे इंसान आहत है, उसमे भी खासकर भरतपुर में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 119 तक हो चुकी है, जिसमें 114 लोग इलाज से ठीक भी हो गए है. पूजा अर्चना में भाग लेने वाले मंदिर के महंत और स्थानीय महिलाओं ने बताया की आज कोरोना संकट चल रहा है इसलिए गोवर्धन की पूजा अर्चना की जा रही है. जिससे कोरोना संकट से लोगों को मुक्ति दिलाई जा सके.