भरतपुर.संभाग के सबसे बड़े आरबीएम जिला अस्पताल में बीते 1 माह से एसडीपी किट उपलब्ध नहीं है, जिसके चलते लोग चाहकर भी अस्पताल के ब्लड बैंक में प्लाज्मा डोनेशन नहीं कर पा रहे हैं. वहीं अस्पताल प्रबंधन ने बीते 1 माह के दौरान ब्लड बैंक प्रभारी की ओर से बार-बार बोलने के बावजूद किट के लिए कोई डिमांड नहीं भेजी है. अब अस्पताल प्रशासन ने 5 किट की डिमांड भेजी है, जिनकी आपूर्ति में भी करीब 1 सप्ताह का समय लगेगा.
आरबीएम अस्पताल के ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. राजेश गुप्ता ने बताया कि बीते करीब एक माह से बैंक में एसडीपी किट उपलब्ध नहीं है. इस संबंध में अस्पताल प्रबंधन को कई बार अवगत भी करा दिया था. यदि अस्पताल प्रबंधन ने समय रहते किट मंगा ली होती तो संभवतः अब तक कई डोनर प्लाज्मा डोनेट कर देते. अब अस्पताल प्रबंधन ने 5 किट की डिमांड भेजी है, जिसकी आपूर्ति में करीब 1 सप्ताह का वक्त लगेगा. डॉ गुप्ता ने बताया कि 5 किट की सप्लाई होने के बाद डोनर की संख्या को देखते हुए किट की और डिमांड भेज दी जाएगी.