भरतपुर.जिले के नगर कस्बे में शुक्रवार को एक बदमाश ने पुरानी रंजिश को लेकर एक युवक पर फायरिंग कर दी. लेकिन, गोली उस युवक ना लगकर किसी दूसरे व्यक्ति लग गई, जिसके बाद उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया. लेकिन, डॉक्टर ने उसकी नाज़ुक हालत को देखते हुए उसे अलवर रेफर कर दिया.
भरतपुर में युवक पर फायरिंग पढ़ें:डूंगरपुर: NH 8 पर उपद्रवियों का कब्जा, 7 किमी तक पत्थर और धुएं के गुबार, खदेड़ने में जुटी पुलिस
मिली जानकारी के मुताबिक सचिन गुजर नाम का युवक अपने रिश्तेदार के यहां नहाने में गया हुआ था. इसके बाद जब वो वहां से लौट रहा था, तभी बस स्टैंड के पास बाइक से शिरथला गांव का रहने वाला युवक धीरेंद्र आया और सचिन को देखकर पहले हवा में पहले 3 फायर किए. इसके बाद धीरेंद्र ने सचिन पर अवैध हथियार से 3 राउंड फायर किए. इस दौरान सचिन किसी तरह फायरिंग से बच निकला, लेकिन रास्ते में सुरेश नाम के एक राहगीर के गोली लग गई. वहीं, धीरेंद्र मौके से फरार हो गया.
पढ़ें:अलवर: ACB कार्रवाई के बाद नगरपालिका बहरोड़ से दस्तावेज हुए चोरी, मामला दर्ज
आसपास मौजूद लोगों ने इस मामले की सूचना फौरन पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल सुरेश को अस्पताल पहुंचाया. लेकिन, हालात ज्यादा गंभीर होने के कारण उसे अलवर रेफर कर दिया गया है. वहीं, पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.