भरतपुर: पंचायत समिति चुनावों के नतीजे का दिन है आज. शनिवार सुबह 9 बजे से मतगणना जारी है. रूझान आने लगे हैं. इस जिले की बात करें तो पंचायत समिति चुनावों में कांग्रेस और भाजपा पर निर्दलीय उम्मीदवारों का पलड़ा ज्यादा भारी दिख रहा है. मैदान में कुल उम्मीदवारों में से करीब 80% फीसदी उम्मीदवार निर्दलीय हैं.
जयपुर: पंचायत समिति की मतगणना, कहां किसे कितनी सीटें मिली...यहां देखें
जिले में पंचायत समिति चुनाव में कुल 12 पंचायत समिति की 272 सीट पर 1408 उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें से भाजपा के 159 सीट पर, कांग्रेस के करीब 126 सीट पर और 1123 सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में हैं. इससे साफ है कि निर्दलीय प्रत्याशी दोनों पार्टियों पर भारी पड़ेंगे.
मंत्री और विधायकों के परिजनों पर नजर
जिले की उच्चैन, वैर और कामां पंचायत समितियों पर लोगों की विशेष नजर रहेगी. नदबई विधायक जोगिंदर अवाना के पुत्र हिमांशु उच्चैन से निर्विरोध जीत चुके हैं. वहीं राज्यमंत्री भजन लाल जाटव की बेटी और पुत्रवधू, कामां विधायक जाहिदा खान की बेटी शहनाज और बेटा साजिद भी प्रधान पद की दौड़ में शामिल हैं.
कुछ फैक्ट्स
जिले की पंचायत समितियों में 1408 उम्मीदवार मैदान में हैं. पंचायत समिति सेवर में एक उम्मीदवार निर्विरोध घोषित होने के बाद 143 उम्मीदवार
- बयाना में 122 उम्मीदवार
- डीग में 111 उम्मीदवार
- वैर में एक उम्मीदवार निर्विरोध घोषित होने के बाद 104 उम्मीदवार
- भुसावर में 98 उम्मीदवार
- कुम्हेर में 113 उम्मीदवार
- कामां में 2 उम्मीदवार निर्विरोध घोषित होने के बाद 86 उम्मीदवार
- पहाडी में 117 उम्मीदवार
- नदबई में एक उम्मीदवार निर्विरोध व 170 उम्मीदवार
- रूपवास में 96 उम्मीदवार
- नगर में एक उम्मीदवार निर्विरोध घोषित होने के बाद 170 उम्मीदवार
- उच्चैन में एक उम्मीदवार निर्विरोध घोषित होने के बाद 78 उम्मीदवार मैदान में।