भरतपुर. महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय के पहले यूथ महोत्सव में विशिष्ट अतिथि के रूप में भरतपुर पहुंचे रामदयाल शर्मा ने विशेष बातचीत में खुलासा किया कि बॉलीवुड वाले (Ramdayal Sharma Big Allegation on Bollywood Artists) नौटंकी और रसिया की धुन चुरा लेते हैं. रामदयाल शर्मा ने बताया कि एक बार वह मुंबई में एक कार्यक्रम की प्रस्तुति दे रहे थे, जिसमें बॉलीवुड की कई हस्तियां भी मौजूद थीं.
उन्होंने बताया कि मंच से 'नैनन में मोहे गारी दई, पिचकारी दई, होरी खेली ना जाए...' होली के रसिया (गीत) की प्रस्तुति दी थी. लेकिन कुछ ही दिन बाद इस होली के गीत की धुन बॉलीवुड की एक मूवी 'ये जवानी है दीवानी' के गीत 'बलम पिचकारी, जो तूने ऐसी मारी...' में सुनने को मिल गई. यानी फिल्म के डायरेक्टर या फिर संगीतकार ने (Nautanki Artist Ramdayal Sharma on Bollywood) हमारे होली के रसिया की धुन चुरा ली.