राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पद्मश्री रामदयाल शर्मा का बड़ा आरोप, कहा- बॉलीवुड वाले चुरा लेते हैं नौटंकी और रसिया की धुन - Padma Shri Ramdayal Sharma of Bharatpur

भारतीय लोक कला नौटंकी को विश्व पटल पर पहचान दिलाने वाले भरतपुर के डीग क्षेत्र निवासी (Bharatpur Latest News) पद्मश्री रामदयाल शर्मा ने बॉलीवुड पर बड़ा आरोप लगाया है. पद्मश्री रामदयाल शर्मा का कहना है कि वो नौटंकी और रसिया की जो भी धुनें तैयार करते, उनमें से कुछ अच्छी धुन को बॉलीवुड के संगीतकार और डायरेक्टर चुरा लेते.

Ramdayal Sharma Big Allegation on Bollywood Artists
पद्मश्री रामदयाल शर्मा

By

Published : Mar 29, 2022, 7:05 PM IST

भरतपुर. महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय के पहले यूथ महोत्सव में विशिष्ट अतिथि के रूप में भरतपुर पहुंचे रामदयाल शर्मा ने विशेष बातचीत में खुलासा किया कि बॉलीवुड वाले (Ramdayal Sharma Big Allegation on Bollywood Artists) नौटंकी और रसिया की धुन चुरा लेते हैं. रामदयाल शर्मा ने बताया कि एक बार वह मुंबई में एक कार्यक्रम की प्रस्तुति दे रहे थे, जिसमें बॉलीवुड की कई हस्तियां भी मौजूद थीं.

उन्होंने बताया कि मंच से 'नैनन में मोहे गारी दई, पिचकारी दई, होरी खेली ना जाए...' होली के रसिया (गीत) की प्रस्तुति दी थी. लेकिन कुछ ही दिन बाद इस होली के गीत की धुन बॉलीवुड की एक मूवी 'ये जवानी है दीवानी' के गीत 'बलम पिचकारी, जो तूने ऐसी मारी...' में सुनने को मिल गई. यानी फिल्म के डायरेक्टर या फिर संगीतकार ने (Nautanki Artist Ramdayal Sharma on Bollywood) हमारे होली के रसिया की धुन चुरा ली.

क्या कहा पद्मश्री रामदयाल शर्मा ने...

कैलिफोर्निया स्टेट यूनिवर्सिटी के संचार और प्रदर्शन विभाग में प्रोफेसर डॉ. देवेंद्र शर्मा ने अपने पिता रामदयाल शर्मा की बात का समर्थन करते हुए कहा कि ऐसा कई बार हुआ, जब हमारे तैयार किए गए रसिया की धुन बॉलीवुड के गीतों में सुनने को मिलती हैं. विश्वविद्यालय के प्रथम यूथ महोत्सव में (First Youth Festival of Maharaja Surajmal Brij University) पद्मश्री रामदयाल शर्मा मुख्य अतिथि और उनके बेटे डॉ. देवेंद्र शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे.

पढे़ं :राजस्थान में यहां दबी है 1100 ई. पू. की 'सभ्यता'...ताम्र, आर्य और महाभारत कालीन सभ्यता के मिले थे अवशेष, अब कचरा घर से होती है पहचान

पढ़ें :MSBU धौलपुर और कामां में खोलेगा सैटेलाइट ऑफिस, सप्ताह में एक दिन बैठेंगे अधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details