राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भरतपुर में 111 में से 101 मरीज हुए नेगेटिव, चिकित्सा विभाग ने ली राहत की सांस - Corona positive in Bharatpur

कोरोना संक्रमण को लेकर भरतपुर से राहत भरी खबर सामने आई है. जिले में अब तक 111 कोरोना पॉजिटिव मरीज थे. जिनमें से 101 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं, इस खबर के बाद अब भरतपुर जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग ने राहत भरी सांस ली है.

भरतपुर में कोरोना के 101 मरीजों की रिपोर्ट आई नेगेटिव, Report of 101 corona patients in Bharatpur came negative
भरतपुर में कोरोना के 101 मरीजों की रिपोर्ट आई नेगेटिव

By

Published : Apr 29, 2020, 7:29 PM IST

भरतपुर. जिले में कोरोना संक्रमितों की लगातार बढ़ती संख्या से जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग में हड़कंप मचा हुआ था. लेकिन अब भरतपुर के लिए राहत भरी खबर सामने आई है. जिले में अभी तक कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 111 हो गई थी. लेकिन चिकित्सा विभाग की मेहनत रंग लाई और 111 में से 101 मरीज नेगेटिव हुए.

भरतपुर में कोरोना के 101 मरीजों की रिपोर्ट आई नेगेटिव

जिसके बाद अब चिकित्सा विभाग ने चैन की सांस ली है. हालांकि ये संख्या विगत 4 दिनों 110 पर थी. लेकिन बुधवार को आगरा से कामां आई एक और महिला पॉजिटिव पाई गई. जिसके बाद कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 111 पहुंच गई. वहीं, इस बारे में जब सीएमएचओ कप्तान सिंह से बात की तो उन्होंने बताया कि हम पूरे विश्वास के साथ कह सकते है कि कोविड-19 महामारी पर भरतपुर में कंट्रोल पा लिया गया है.

बयाना के कसाई पाड़े में केस मिलने के बाद चिकित्सा विभाग ने एतिहात के तौर पर लोगों की हिस्ट्री निकलवा कर सभी को क्वॉरेंटाइन कर दिया था. कसाई पाड़े में पॉजिटिव मरीजों को भरतपुर के जिला आरबीएम अस्पताल में रखा गया. उनमें से 88 मरीज नेगेटिव आए हैं. 27 अप्रैल को 102 सैंपल भेजे गए थे. जिसमें से 101 नेगेटिव मरीज सामने आए है.

पढ़ें-भीलवाड़ा: जिस निजी अस्पताल से हुई थी कोरोना की शुरुआत उसके खिलाफ जांच शुरू

लेकिन अभी भी 1 मरीज की रिपोर्ट पेंडिंग है. इसके अलावा डीग-कुम्हेर के कसोट में एक पॉजिटिव मरीज निकला था. जिसके संपर्क में आने वाले सभी व्यक्तियों के टेस्ट नेगेटिव आए हैं. इसके अलावा पथेना में मरीज मिलने के बाद संपर्क में आए सभी लोगों का टेस्ट करवाया गया, जो नेगेटिव आया.

वहीं, बयाना के कसाई पाड़े में जो भी मरीज नेगेटिव आये है उन्हें अभी कुछ और दिन क्वॉरेंटाइन में रखा जाएगा. जिसके बाद उन्हें घर भेजा जाएगा. इसके अलावा कुछ दिनों पहले एक पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने के बाद कुछ चिकित्सकों और नर्सिंगकर्मियों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, जो नेगेटिव आए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details