भरतपुर.जिले के बयाना कस्बे के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की महिला आयुष चिकित्सक के साथ ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है. बदमाशों ने महिला चिकित्सक के खाते से 35 हजार रुपये निकाल लिए. महिला जब एटीएम से पैसे निकालने गई तो मामले की जानकारी मिली. पीड़िता ने बयाना थाने में ऑनलाइन ठगी का मामला दर्ज कराया है.
पढ़ें:घिनौनी हरकत! चाय में नशीला पदार्थ पिलाकर महिला के साथ दुष्कर्म, कई बार दिया धमकी
पीड़िता डॉ. कविता मीणा ने बताया कि बयाना कि पीएनबी बैंक में उनका बचत खाता है. 12 जनवरी को उसने कस्बे के मीराना तिराहे स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम से 15 हजार रुपये निकाले थे. उसके बाद अगले दिन 13 जनवरी को अज्ञात ठगों ने दो बार 10 -10 हजार रुपये और एक बार 5 हजार रुपये अकाउंट से निकालकर ऑनलाइन ठगी की वारदात की. 14 जनवरी को फिर ठगों ने 10 हजार रुपये निकाले. ऐसे में ठगों ने 2 दिन में 35 हजार रुपये की ठगी कर ली.