भरतपुर.लोगों को ऑनलाइन ठगी से बचाने के लिए पुलिस एवं प्रशासन की ओर से समय-समय पर जागरूक किया जाता है. बावजूद इसके ऑनलाइन ठगी की वारदात में रुकने का नाम नहीं ले रहीं. अब ठगों ने बयाना क्षेत्र के एक हेयर कटिंग सैलून संचालक को अपना शिकार बनाया है. सैलून संचालक के साथी के उधार रुपए लौटाने के नाम पर संचालक के खाते से 50 हजार रुपए पार कर लिए.
बयाना कस्बा के दमदमा मोड़ पर हेयर कटिंग की दुकान संचालक काचैरा निवासी जितेंद्र सेन ने बताया कि उसका एक्सिस बैंक में खाता है. बुधवार दोपहर को उसके पास किसी अज्ञात नंबर से फोन आया और फोन करने वाले व्यक्ति ने उसे उसकी दुकान पर काम करने वाले कर्मचारी रवि को कुछ पैसे देने की बात कही.