राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Online fraud in Bharatpur: खाता अपडेट करने के नाम पर उड़ा लिए 2 लाख रुपए, मामला दर्ज - Fraud case in Bharatpur

भरतपुर में एक एसबीआई खाताधारक के साथ ठगी की वारदात हो गई. पीड़ित के खाते से ठगों ने 2 लाख रुपए निकाल (Fraud case in Bharatpur) लिए. यह ठगी मैसेज पर फर्जी लिंक भेजकर की गई. पेन नंबर बंद होने के नाम पर ओटीपी मांगी गई और पीड़ित ने भरोसा कर ओटीपी शेयर कर दी. इससे उसके खाते से 2 लाख रुपए की निकासी हो गई. पीड़ित ने इस संबंध में मामला दर्ज करवाया है.

Online fraud in Bharatpur, thugs withdrew Rs 2 lakh from bank account
खाता अपडेट करने के नाम पर उड़ा लिए 2 लाख रुपए, मामला दर्ज

By

Published : Jul 12, 2022, 9:28 PM IST

भरतपुर. साइबर ठग नए-नए पैंतरे इजाद कर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं. अब ठगों ने एक एसबीआई खाताधारक के साथ ठगी की वारदात को अंजाम दिया है. दो दिन पहले ठगों ने खाताधारक के मोबाइल पर मैसेज भेजकर उसके बैंक अकाउंट को सस्पेंड बताकर उसे अपडेट कराने की सूचना दी. इसके बाद खाताधारक ने खाता अपडेट करने की प्रोसेस फॉलो की, जिससे ठगों ने उसके खाते से 2 लाख रुपए निकाल लिए. पीड़ित ने मथुरा गेट पुलिस थाने में ऑनलाइन ठगी का मामला दर्ज कराया (Online fraud in Bharatpur) है.

पीड़ित नरेंद्र कुमार गुप्ता ने दर्ज कराई रिपोर्ट में लिखा है कि 10 जुलाई को शाम करीब साढ़े पांच बजे उसके मोबाइल पर एक मैसेज आया. मैसेज में लिखा था कि आपका एसबीआई बैंक अकाउंट सस्पेंड हो गया है. साथ ही मैसेज में दिए गए लिंक पर जाकर अपना खाता अपडेट करने के लिए लिखा था. पीड़ित ने जैसे ही लिंक पर क्लिक किया, तो उसमें पेन नंबर की जानकारी मांगी गई. पेन नंबर भरने के बाद ओटीपी आया, फिर पीड़ित ने ओटीपी लिख दिया. उसके बाद एक और ओटीपी आया, पीड़ित ने वो भी लिख दिया.

पढ़ें:Jodhpur Police Action: झारखंड से 2 साइबर ठग गिरफ्तार, खाते से उड़ाए थे 8.19 लाख रुपये

दूसरी बार ओटीपी डालते ही पीड़ित के खाते से 2 लाख रुपए निकासी का मैसेज आया. उससे पहले पीड़ित का एफडीआर तोड़ 1,96,987 रुपए अकाउंट में जमा हुए. उसके बाद उसी एसबीआई अकाउंट से 2 लाख रुपए निकाले गए. ठगी के बाद पीड़ित के पास 1930 नंबर से कॉल आया कि आपके साथ ठगी करके आपके खाते से 2 लाख रुपए ट्रांसफर हो गए हैं, आप तुरंत एफआईआर दर्ज कराकर हमें सूचित करें. 10 जुलाई काे रविवार होने के कारण बैंक से खाते का स्टेटमेंट नहीं निकाल पाया, इसलिए 11 जुलाई को खाते का स्टेटमेंट निकाला तो उसमें ठगी होना स्पष्ट हो गया. पीड़ित की शिकायत पर थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details