भरतपुर. साइबर ठग नए-नए पैंतरे इजाद कर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं. अब ठगों ने एक एसबीआई खाताधारक के साथ ठगी की वारदात को अंजाम दिया है. दो दिन पहले ठगों ने खाताधारक के मोबाइल पर मैसेज भेजकर उसके बैंक अकाउंट को सस्पेंड बताकर उसे अपडेट कराने की सूचना दी. इसके बाद खाताधारक ने खाता अपडेट करने की प्रोसेस फॉलो की, जिससे ठगों ने उसके खाते से 2 लाख रुपए निकाल लिए. पीड़ित ने मथुरा गेट पुलिस थाने में ऑनलाइन ठगी का मामला दर्ज कराया (Online fraud in Bharatpur) है.
पीड़ित नरेंद्र कुमार गुप्ता ने दर्ज कराई रिपोर्ट में लिखा है कि 10 जुलाई को शाम करीब साढ़े पांच बजे उसके मोबाइल पर एक मैसेज आया. मैसेज में लिखा था कि आपका एसबीआई बैंक अकाउंट सस्पेंड हो गया है. साथ ही मैसेज में दिए गए लिंक पर जाकर अपना खाता अपडेट करने के लिए लिखा था. पीड़ित ने जैसे ही लिंक पर क्लिक किया, तो उसमें पेन नंबर की जानकारी मांगी गई. पेन नंबर भरने के बाद ओटीपी आया, फिर पीड़ित ने ओटीपी लिख दिया. उसके बाद एक और ओटीपी आया, पीड़ित ने वो भी लिख दिया.