भरतपुर.जिले में ऑनलाइन ठगी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. अब ठगों ने बैंक खाते की केवाईसी अपडेट करने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करने का प्रयास किया, लेकिन गनीमत रही कि बैंक सर्वर में तकनीकी खराबी आ गई, जिसके चलते ठग पीड़ित के खाते से 4 लाख रुपए की ठगी करने में नाकाम हो गए.
यूं लिया झांसे में
शहर के सेवानिवृत्त टीचर देवदत्त शर्मा ने अटल बंद थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में लिखा कि 3 मई को उनके मोबाइल पर एक कॉल आया, जो खुद को आईसीआईसीआई बैंक का मैनेजर बता रहा था. उसने बैंक खाते की केवाईसी अपडेट कराने की बात बोलकर पीड़ित की पासबुक का आईडी नंबर मांगा. 4 मई को पीड़ित के मोबाइल पर मैसेज आए, जिनमें पहले मैसेज में खाते से 1 लाख 98 हजार रुपए और दूसरे मैसेज में 1 लाख 99 हजार 999 रुपए निकालने की जानकारी थी.