भरतपुर.जिले के बयाना कस्बा के गऊघाट चौकी के पास बयाना-हिंडौन रेल मार्ग पर एक युवक की मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि युवक रेल लाइन के पास शौच के लिए गया था. उसी दौरान मालगाड़ी की चपेट में आने से बयाना कस्बा के लाल दरवाजा निवासी 30 वर्षीय नीरज जाटव पुत्र मनोहरी की मौत हो गई.
बयाना थाना के उप निरीक्षक राजवीर सिंह ने बताया कि गऊघाट चौकी के पास बयाना- हिंडौन रेल मार्ग पर मालगाड़ी की चपेट में आने से एक युवक की मौत होने की सूचना मिली थी. सूचना पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो एक युवक का शव रेल लाइन के पास पड़ा हुआ था. जिसे बयाना अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गयी. शव की शिनाख्त के लिए तलाशी में मृतक की जेब से एक डायरी मिली और उसमें लिखे मोबाइल नंबर पर फोन करके मृतक की पहचान की गई. शुक्रवार को मृतक की पहचान लाल दरवाजा निवासी नीरज के रूप में की गई.