राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

शराब ठेके के ऑफिस में चोरों ने लगाई सेंध, करीब 1 लाख रुपये पर किया हाथ साफ

भरतपुर के सेवर थाना क्षेत्र में चोरों ने एक शराब ठेके के ऑफिस में चोरी की घटना को अंजाम दिया है. ऑफिस का दरवाजा टेढ़ा करके चोर ऑफिस में दाखिल हुए और अंदर रखे करीब एक लाख रुपये चोरी कर ले गए.

theft in liquor contracts, Bharatpur theft news
शराब ठेके के ऑफिस पर चोरों ने लगाई सेंध

By

Published : Jun 30, 2020, 5:50 PM IST

भरतपुर. शहर में आपराधिक गतिविधियां बढ़ने लगी हैं. सोमवार रात चोरों ने एक शराब के ठेके के कार्यालय पर धावा बोल दिया और ऑफिस में रखे करीब एक लाख रुपये कैश ले उड़े. जब चोरों से गेट पर लगा ताला नहीं टूटा तो उन्होंने गेट को ही टेड़ा कर दिया और ऑफिस के अंदर दाखिल हो गए. जिसके बाद ऑफिस के अंदर रखा सारा रुपया ले उड़े.

शराब ठेके के ऑफिस पर चोरों ने लगाई सेंध

वहीं, शराब के ठेके के मालिक ने बताया कि बीती रात को बारिश होने की वजह से वह दुकान का सारा रुपया ऑफिस में रख कर चला गया था, लेकिन जब सुबह देखा तो ऑफिस का ताला टूटा हुआ था और अंदर का गेट भी टेड़ा पड़ा हुआ था. जिसके बाद उसने तुरंत सेवर थाना पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटना का मौका मुआयना किया. शराब दुकान के मालिक ने चोरी का मामला सेवर थाने में दर्ज करवा दिया गया है.

पढ़ें-राजधानी में 15 दिन में 3 ATM लूट की वारदात, अब पुलिस कमिश्नरेट करेगा बैंक प्रबंधन के साथ बैठक

हेड कांस्टेबल बच्चू सिंह ने बताया कि शराब की दुकान में चोरी होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद वो मौके पर पहुंचे. दुकानदार की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि जल्द ही पुलिस आरोपियों का पता लगा लेगी. वहीं, पीड़ित दुकान मालिक के अनुसार करीब एक लाख रुपये कैश चोरी हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details