कामां (भरतपुर). भरतपुर के कामां क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर बाद भारी बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि से सरसों और गेंहू की फसल चौपट हो गई. वहीं, कामां उपखंड के कस्बों और ग्रामीण क्षेत्रों में कई जगहों पर बारिश और तेज तूफान के चलते कई जगह मकान गिर पड़े. इस दौरान मलबे में दबने से एक बच्ची की मौत हो गई, साथ ही कई लोग घायल हो गए.
सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मलबे को हटाकर लोगों को बाहर निकालकर स्थानीय अस्पताल में पहुंचाया. यहां से पांच लोगों को गंभीर हालत में जिला आरबीएम अस्पताल के लिए रेफर किया गया है और मृतक का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया.
डीएसपी देवेंद्र सिंह राजावत ने बताया कि शुक्रवार शाम को तेज आंधी और तूफान के चलते कस्बे के तीर्थराज विमल कुंड के पास और कामां कस्बे के बिजली घर के पास मकान गिरने की सूचना मिली थी, जिसके बाद कामां थाना पुलिस का जाब्ता फौरन मौके पर पहुंचा. यहां रेस्क्यू ऑपरेशन कराकर सभी घायलों को कामां के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, एक बच्ची निशा (पुत्री सतीश जायसवाल) की मकान में दबने से मौत हो गई. चार महिलाओं सहित एक पुरुष की हालत गंभीर होने के चलते जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
पढ़ें:बारांः बिगड़े मौसम ने बर्बाद की काले सोने की फसल, औसत लंबाई के माप को लेकर किसान परेशान
सूचना मिलते ही कामां विधायक जाहिदा खान के पति पूर्व प्रधान जलीस खान, उपखंड अधिकारी मनीष, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाबूलाल मीणा, डांग विकास बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष जवाहर सिंह बेढम, तहसीलदार सत्यनारायण छिपा और थानाधिकारी धर्मेश दायमा सहित भारी पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा और सभी घायलों को करीब एक घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर निकाला गया.