भरतपुर.जिले के सेवर केंद्रीय कारागार में बंदियों के पास से कई बार मोबाइल और अन्य सामग्री बरामद की गई हैं. लेकिन ये सामग्री इन बंदियों तक कैसे पहुंचाई जाती है इसकी एक कड़ी का सोमवार को खुलासा हुआ. जब एक व्यक्ति जेल परिसर में दीवार के ऊपर से अवैध तरीके से मोबाइल और अन्य सामग्री फेंकते हुए पकड़ा गया है. पुलिस गिरफ्त में आए आरोपी ने पूछताछ में यह कबूल किया है कि वह पैसा लेकर बंदियों तक इस तरह की अवैध सामग्री पहले भी पहुंचाता रहा है.
सेवर थाना प्रभारी राजेश खटाना ने बताया कि रविवार रात करीब 8:55 सेवर जेल में आरएसी जाब्ता बदली के समय एक संदिग्ध व्यक्ति को कुछ सामान जेल के भीतर फेंकने की कोशिश कर रहा था. उसी समय कांस्टेबल देवी सिंह और ड्यूटी पर आने वाली महिला कांस्टेबल पपीता ने उस व्यक्ति को देख लिया. जिसके बाद दोनों ने उस संदिग्ध व्यक्ति को रोका और नाम पता पूछा तो उसने भागने का प्रयास किया. इस पर सुरक्षाकर्मियों ने उसे धर दबोचा.