भरतपुर. पुलिस अधीक्षक के निर्देश के अनुसार पूरे जिले में अवैध हथियारों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत पुलिस जगह जगह छापेमारी कर रही है और अवैध हथियार रखने वाले आरोपियों के के साथ सख्ती से पेश आ रही है.
सोमवार को सेवर थाना पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जिसके पास से एक देसी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. पुलिस के अनुसार सेवर थाना इलाके के चेकोरा गांव में एक कार्यक्रम किया जा रहा है. पुलिस को सूचना मिली कि इस कार्यक्रम में कुछ आपराधिक पृवत्ति के लोग आए हुए हैं. जिसके बाद पुलिस की एक टीम चेकोरा गांव पहुंची और कार्यक्रम में शरीक होने वाले सभी लोगों की तालाशी ली गई तो किसी के पास से कोई हथियार बरामद नहीं हुआ.