राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अवैध हथियार के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार, आरोपी पर अलग अलग राज्यों में है मामले दर्ज - सेवर थाना पुलिस

भरतपुर में अवैध हथियारों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत सोमवार को पुलिस ने छापेमार कार्रवाई कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद किया है. फिलहाल पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है.

राजस्थान की ताजा हिंदी खबरें,Campaign against illegal weapons
भरतपुर में अवैध हथियारों के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Mar 8, 2021, 7:13 PM IST

भरतपुर. पुलिस अधीक्षक के निर्देश के अनुसार पूरे जिले में अवैध हथियारों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत पुलिस जगह जगह छापेमारी कर रही है और अवैध हथियार रखने वाले आरोपियों के के साथ सख्ती से पेश आ रही है.

भरतपुर में अवैध हथियारों के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

सोमवार को सेवर थाना पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जिसके पास से एक देसी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. पुलिस के अनुसार सेवर थाना इलाके के चेकोरा गांव में एक कार्यक्रम किया जा रहा है. पुलिस को सूचना मिली कि इस कार्यक्रम में कुछ आपराधिक पृवत्ति के लोग आए हुए हैं. जिसके बाद पुलिस की एक टीम चेकोरा गांव पहुंची और कार्यक्रम में शरीक होने वाले सभी लोगों की तालाशी ली गई तो किसी के पास से कोई हथियार बरामद नहीं हुआ.

पढ़ें-दो बाइकों में आमने-सामने भिड़ंत, बाइक सवार युवक की मौत, तीन घायल

जिसके बाद पुलिस जैसे ही पुलिस गांव से निकली तभी गांव के मोड़ के पास एक व्यक्ति मोटरसाइकिल से आ रहा था जैसे ही रोकने की कोशिश की तभी वो व्यक्ति वहां से भाग खड़ा हुआ. लेकिन पुलिस ने पीछा कर उसे दबोच लिया और जब उसकी तलाश ली गई तो उसके पास से एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया. जिसके बाद व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया और उसकी मोटरसाइकिल को जब्त कर ली गई. आरोपी अशोक महुआ का रहने वाला है और इस पर अलग अलग राज्यों में कई तरह के मामले दर्ज है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details