भरतपुर.शहर के राजेन्द्र नगर में 5 मार्च को एक गैस एजेंसी के कैशियर के साथ दो बाइक सवार युवकों ने लूट की और उसे गोली मारकर भाग गए थे. जिसके बाद पुलिस ने छानबीन के बाद गुरुवार को एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं एक आरोपी अभी भी फरार है.
लूट के बाद गोली मारकर भागने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे एसपी हैदर अली जैदी ने बताया कि 5 मार्च को एक गैस एजेंसी का कैशियर सतीश एजेंसी के बाहर कैश गिन रहा था, तभी दो बाइक सवार बदमाश आए और सतीश से रुपयों का बैग छीनने की कोशिश की. जब उसने बैग नहीं दिया, तो उसमें से एक बदमाश ने सतीश के सिर में गोली मार दी. गोली को आवाज सुन मौके पर दो गैस एजेंसी के मजदूर पहुंचे, लेकिन दोनों बदमाशों ने दोनों मजदूर के ऊपर भी बंदूक तान दी और मौका देख भाग खड़े हुए.
यह भी पढ़ें-चूरू : घर में घुसकर विवाहिता से ज्यादती, थाने में मुकदमा दर्ज
घटना की सूचना मिलते ही पूरे जिले में नाकेबंदी की गई और दोनों बदमाशों की ट्रैकिंग की गई, तो सीसीटीवी कैमरे के जरिए दोनों बदमाशों की लोकेशन मिली. इसके अलावा पीड़ित ने बताया कि वह दोनों बदमाशों को पहचान सकता है. जिसके बाद पुलिस ने काफी छानबीन के बाद एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी विष्णु मथुरा का रहने वाला है. आरोपी ने वारदात को अंजाम देना कबूल किया है.
पैसों की कमी ने बनाया आरोपी
इसके अलावा एक आरोपी जगराम गुज्जर अभी भी फरार है. पहले भी जिले के नगर तहसील में एक व्यापारी के साथ लूट के बाद हत्या की वारदात हुई थी, उसमें भी जगराम शामिल था, तब से जगराम फरार चल रहा है. जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जगराम विष्णु को भरतपुर लेकर आया था. विष्णु की पत्नी की तबीयत खराब होने के कारण उसे पैसे की जरूरत थी, इसलिए जगराम ने विष्णु से कहा कि तू मेरे साथ भरतपुर चल में तुझे पैसे दिलाऊंगा और दोनों ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया.