भरतपुर.डॉक्टर दंपती हत्याकांड के मुख्य आरोपी और अनुज के मामा के लड़के महेश को पुलिस ने करौली जिले के आरेनी गांव से गिरफ्तार किया है. आरोपी को पकड़ने के लिए भरतपुर, धौलपुर और करौली पुलिस लगातार दबिश दे रही थी. आरोपी महेश पुलिस से बचता हुआ एक गांव से दूसरे गांव में भाग रहा था. करौली पुलिस ने आरोपी को सोमवार आधी रात को गिरफ्तार किया है, पुलिस आरोपी को लेकर दोपहर बाद भरतपुर पहुंची.
भरतपुर आईजी, प्रसन्न कुमार का बयान... भरतपुर आईजी प्रसन्न कुमार खमेसरा ने बताया, 28 मई की घटना के तुरंत बाद भरतपुर, धौलपुर और करौली पुलिस अधीक्षक को अलर्ट कर दिया. तीनों जिलों के पुलिस अधीक्षकों ने अपने-अपने जिले में मुक्ता नाकाबंदी कर जगह-जगह दबिश देना शुरू कर दिया. आईजी प्रसन्न कुमार खमेसरा ने बताया, यह तीनों जिलों की पुलिस की आपसी समन्वय से ही संभव हो सका है कि मुख्य आरोपी महेश को गिरफ्तार कर लिया गया. जबकि फरार अनुज की भी तलाश जारी है.
यह भी पढ़ें:डॉक्टर दंपती हत्याकांड : पुलिस ने 2 सह आरोपियों को किया गिरफ्तार...मुख्य आरोपियों की घटना से पहले और बाद में की थी मदद
करौली पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावाह ने बताया, धौलपुर और भरतपुर पुलिस की ओर से सोमवार को दान क्षेत्रों में लगातार दबिश दी जा रही थी. इसी दौरान करौली के बीहड़ क्षेत्र में बसे हुए गांव में भी पुलिस की ओर से साइलेंट सर्च ऑपरेशन किए जा रहे थे. सोमवार आधी रात को मुखबिर से सूचना मिली की आरेनी गांव में एक संदिग्ध व्यक्ति देखा गया है.
यह भी पढ़ें:डॉक्टर दंपती को 'संयम' ने दी एक ही चिता पर अंतिम विदाई, डॉक्टर के मामा ने करवाया मामला दर्ज
मुखबिर की सूचना के आधार पर तुरंत गांव के आसपास एक्टिविटी को गांव की तरफ डायवर्ट किया गया. गांव को चारों तरफ से घेर लिया और गांव में महेश को बदहवास स्थिति में देखा और उसे धर दबोचा. पूछताछ में आरोपी महेश ने बताया, वह भरतपुर जिले के डांग क्षेत्र से भागता हुआ यहां तक पहुंचा है और बीते दो दिन से खाना नहीं खाया है. महेश ने बताया, अनुज उसे पुलिस के दबाव के चलते बीच में ही छोड़ कर भाग गया.
यह भी पढ़ें:भरतपुर डॉक्टर दंपती हत्याकांड : बहन की हत्या का बदला लेने के दिनदहाड़े गोलियों से भूना, जानें पूरी कहानी
भरतपुर आईजी प्रसन्न कुमार खमेसरा ने बताया, पकड़े गए हत्या के आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा. साथ ही अनुज की भी लगातार तलाश जारी है. करौली से मुख्य आरोपी महेश को भरतपुर लाया गया. पत्रकार वार्ता के दौरान आईजी प्रसन्न कुमार खमेसरा के साथ ही धौलपुर पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत, भरतपुर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई और करौली पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावाह मौजूद रहे.