भरतपुर. नुमाइश मैदान और गांधी पार्क सहित कई जगहों पर रावण दहन की तैयारियां अंतिम दौर में है. वहीं रावण और उनका कुनबा बनाने का काम कारीगर बड़े जोर-शोर से कर रहे हैं. बता दें कि मंगलवार को शहर के लोहागढ़ स्टेडियम और गांधी पार्क में करीब 50 फीट के रावण का दहन किया जाएगा.
पुतले बनाने वाले कारीगरों ने बताया कि इनको तैयार करने में करीब 450 बांस, 100 किलो मैदा, 1 क्विंटल सुतली, 4 क्विंटल रद्दी, बोरे और एक क्विंटल रंगीन कागज लगाया गया है. इसे बनाने के लिए 14 कारीगर लगातार कई दिनों से काम कर रहे हैं. वहीं, दशहरा पर पुलिस और प्रशासन ने भी सुरक्षा के कड़े इंतेजाम कर लिए हैं.