राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भरतपुर में 'रावण' बताएगा प्लास्टिक और गुटखे का नुकसान, तैयारियां अंतिम दौर में - 50 fit Ravan Bharatpur

भरतपुर के कई मैदानों में दशहरा के लिए रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के पुतलों को अंतिम रूप दिया गया. जबकि मंगलवार को शहर के लोहागढ़ स्टेडियम और गांधी पार्क में करीब 50 फीट के रावण का दहन किया जाएगा.

Bharatpur news, भरतपुर दशहरा खबर

By

Published : Oct 7, 2019, 7:52 PM IST

भरतपुर. नुमाइश मैदान और गांधी पार्क सहित कई जगहों पर रावण दहन की तैयारियां अंतिम दौर में है. वहीं रावण और उनका कुनबा बनाने का काम कारीगर बड़े जोर-शोर से कर रहे हैं. बता दें कि मंगलवार को शहर के लोहागढ़ स्टेडियम और गांधी पार्क में करीब 50 फीट के रावण का दहन किया जाएगा.

भरतपुर में 50 फिट के रावण का होगा दहन

पुतले बनाने वाले कारीगरों ने बताया कि इनको तैयार करने में करीब 450 बांस, 100 किलो मैदा, 1 क्विंटल सुतली, 4 क्विंटल रद्दी, बोरे और एक क्विंटल रंगीन कागज लगाया गया है. इसे बनाने के लिए 14 कारीगर लगातार कई दिनों से काम कर रहे हैं. वहीं, दशहरा पर पुलिस और प्रशासन ने भी सुरक्षा के कड़े इंतेजाम कर लिए हैं.

पढ़ेंः भरतपुर में गौतस्करों और पुलिस के बीच मुठभेड़, बाल-बाल बचे पुलिसकर्मी

बता दें कि इस बार के रावण दहन में पुतले शहर की जनता को संदेश देते नजर आएंगे. इस बार पुतले देश को प्लास्टिक मुक्त करने और प्लास्टिक से होने वाले नुकसानों को प्रदर्शित करेंगे. पशुपालन विभाग के ओर से नुमाइश मैदान में करीब 50 फीट लंबा रावण का पुतला बनाया गया है. उसमें प्रतीकात्मक रूप से प्लास्टिक और गुटखा बैन का संदेश दिया जाएगा जो पर्यावरण और स्वास्थ्य की दृष्टि से बुराई के तौर पर पनप रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details