भरतपुर.ओमीक्रोन ने एक बार फिर दुनिया भर में चिंता बढ़ा दी है. कोरोना के इस नए वेरियंट का असर अब भरतपुर के पर्यटन व्यवसाय (Omicron Effect On Bharatpur Tourism) पर भी दिखने लगा है. सर्दी के मौसम में परिवार के साथ केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान एवं अन्य पर्यटन स्थल घूमने के लिए भरतपुर आने वाले दर्जनों पर्यटकों ने होटल बुकिंग कैंसिल (hotel booking cancelled in bharatpur) करा दी है. होटल व्यवसायियों का कहना है कि बीते करीब 2 सप्ताह में दर्जनों पर्यटकों ने भरतपुर आने का कार्यक्रम रद्द कर दिया है. हालांकि फिलहाल होटलों में देसी पर्यटक आ रहे हैं, लेकिन ओमीक्रोन के बढ़ते मामलों से होटल व्यवसायियों की चिंता फिर बढ़ने लगी है.
परिवार के साथ आने से कतरा रहे पर्यटक
होटल व्यवसाई देवेंद्र सिंह ने बताया कि ओमीक्रोन के केस बढ़ने के साथ ही पर्यटकों में धीरे-धीरे इसका डर दिखने लगा है. उन्होंने बताया कि बीते करीब 2 सप्ताह में पर्यटकों की ओर से होटल की करीब 15 बुकिंग कैंसल कर दी गई है. ये सभी पर्यटक वे हैं जो अपने बच्चों और परिवार के साथ भरतपुर घूमने आने वाले थे लेकिन संक्रमण के डर से कार्यक्रम रद्द कर दिया है. भरतपुर शहर में करीब 50 होटल ऐसे हैं जिनमें बीते करीब 2 सप्ताह में 700 से अधिक बुकिंग रद्द हुई हैं.
ओमीक्रोन से भरतपुर पर्यटन व्यवसाय प्रभावित पढ़ें.Omicron Cases in Rajasthan : राजस्थान में ओमीक्रोन के 4 नए मामले, स्वास्थ्य मंत्री बोले- घातक नहीं है यह Virus...
फरवरी तक पड़ा असर
पर्यटन व्यवसाई हरीश कुमार ने बताया कि ओमीक्रोन की वजह से जनवरी महीने की करीब 50 फीसदी बुकिंग कैंसल हो चुकी है. कुछ बुकिंग फरवरी में थी वह भी लोगों ने कैंसल कर दी है. पर्यटन व्यवसाई की माने तो यही हाल रहा तो आने वाले समय में संक्रमण का पर्यटन व्यवसाय पर काफी असर देखने को मिल सकता है.
पढ़ें.एक्सपर्ट ने की भविष्यवाणी, फरवरी में पीक पर होगी ओमीक्रोन के कारण तीसरी लहर
विदेशी बुकिंग भी रद्द
पर्यटन व्यवसाय से जुड़े हरीश कुमार ने बताया कि कुछ विदेशी पर्यटकों ने भी जनवरी में बुकिंग कराई थी लेकिन सरकार की ओर से विदेशी फ्लाइट शुरू नहीं करने से उन्होंने भी बुकिंग रद्द करा दी है. ओमीक्रोन के बढ़ते मामलों को देखते हुए लोग भी घूमने-फिरने जाने से बचने लगे हैं. ओमीक्रोन का असर पर्यटकों और होटल व्यवसायियों पर भी दिखने लगा है.
देसी पर्यटकों की संख्या फिलहाल ठीक
देवेंद्र सिंह ने बताया कि एक तरफ जहां सपरिवार घूमने आने वाले पर्यटकों ने काफी बुकिंग कैंसल करा दी है तो वहीं देशी वाइल्डलाइफर, फोटोग्राफर और सिंगल पर्यटकों की बुकिंग फिलहाल मिल रही है. देशी पर्यटकों के चलते फिलहाल भरतपुर में होटलों में रौनक बनी है लेकिन नए वेरिएंट के मामले जिस तरह बढ़ रहे हैं होटल व्यसाइयों को चिंता सताने लगी है.