भरतपुर. जयपुर से मिली शनिवार सुबह की ताजा रिपोर्ट के मुताविक जिले में अब कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 108 पार कर चुकी है. जिसके बाद भरतपुर के जनाना अस्पताल में कार्यरत सैकड़ों नर्सिंग कर्मियों ने कार्य का वहिष्कार कर दिया और विरोध करते हुए मांग कर रहे है की जनाना अस्पताल में कोविड और नॉन कोविड वार्ड अलग से बनाये जाए क्योंकि कोई भी संदिग्ध महिला यहां इलाज के लिए आ सकती है और यदि ऐसा हुआ तो अस्पताल के सैकड़ों नर्सिंग स्टाफ कोरोना की चपेट में आ जायेगा.
साथ ही चिकित्सकों को यूनिवर्सल किट उपलब्ध कराए जाने की मांग की गयी है. नर्सिंग कर्मियों ने मांग पूरी नहीं होने पर चेतावनी दी है की अस्पताल के सभी नर्सिंग कर्मी रोजाना दो घंटे का कार्य वहिष्कार करेंगे. लेकिन प्रशासन को भी इस बात पर ध्यान देना होगा की कोरोना माहमारी में हुई लापरबाही के कारण पूरे अस्पताल के सभी कर्मचारी क्वॉरेंटाइन हो सकते है इसलिए समय से पहले ही अस्पताल में संदिग्ध मरीजों के लिए अलग से वार्ड नियुक्त किया जाए. जिससे इस माहमारी से कोई अन्य व्यक्ति ग्रसित नहीं हो सके.