भरतपुर. जिले में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण अपना विस्फोटक रूप धारण करता जा रहा है क्योंकि भरतपुर जिले में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 26 नए मामले सामने आए है. जिसके बाद जिले में शुक्रवार तक 115 नए मामले सामने आ चुके हैं. इसके अलावा यहां कोरोना वैक्सीन सिर्फ दो दिन के लिए ही शेष बची है. बाकी वैक्सीन के लिए जिले को लम्बा इन्तजार करना पड़ सकता है.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थय अधिकारी डॉ. कप्तान सिंह ने बताया कि जिले में लोगों ने मास्क पहनना बंद कर दिया था और कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं कर रहे थे इसलिए कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. कोरोना संक्रमण में और ज्यादा बढ़ोतरी हो सकती है यदि लोग जागरूक नहीं हुए तो.