भरतपुर.जमीनी विवाद को लेकर जिले के परमदरा में अपने घर छुट्टी पर आए एक एनएसजी कमांडो पर उसके ही परिवार के लोगों ने चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. जिसके बाद घायल के परिजन उसे लेकर जिला आरबीएम अस्पताल पहुंचे. जहां घायल का इलाज जारी है. हमला उस समय हुआ जब एनएसजी कमांडो राजेन्द्र मंदिर में पूजा कर रहा था और उसके परिवार के दो लोग आए और उसकी पीठ पर चाकू से हमला कर दिया.
NSG कमांडो पर उसके परिजनों ने किया हमला राजेन्द्र के भाई ने बताया कि उनकी परिवार के लोगों से जमीन को लेकर कई सालों से विवाद चल रहा है. जिसकी वजह से आये दिन झगड़ा होता रहता है. झगड़े के चलते राजेन्द्र के परिवार के लोगों ने वह जमीन भी छोड़ दी है, लेकिन परिवार का दूसरा पक्ष फिर भी उनसे झगड़ा करने को उतारू रहता है.
पढ़ेंःभरतपुर के कामां में शराब ठेकों पर कार्रवाई, एक आरोपी हिरासत में
राजेंद्र एनएसजी में कमांडो है, राजेन्द्र 3 दिन पहले 15 दिन की छुट्टी पर आया था. राजेन्द्र के आने के बाद परिवार का दूसरा पक्ष फिर से राजेन्द्र से लड़ने लगा. लेकिन शनिवार को जब राजेन्द्र सुबह मंदिर में पूजा करने के लिए गया, तो पूजा करते समय ही दूसरे पक्ष के दो लोगों ने उस पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. साथ ही मौके से भाग खड़े हुए.
घायल राजेन्द्र ने फोन कर अपने भाई को मौके पर बुलाया. जिसके बाद उसे डीग के अस्पताल में ले जाया गया लेकिन हालात ज्यादा गंभीर होने के कारण उसे जिला आरबीएम अस्पताल लाया गया. जहां उसका इलाज जारी है. वहीं राजेन्द्र के भाई का कहना है कि उसने आरोपियों के खिलाफ डीग थाने में मामला दर्ज करवा दिया है.