राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भरतपुरः कुख्यात भोला कसाई गिरफ्तार, अवैध हथियार और कारतूस बरामद - ईटीवी भारत की खबर

जुरहरा थाना पुलिस ने दर्जनों संगीन मामलें में लंबे समय से वांछित चल रहे कुख्यात आरोपी भोला कसाई को गिरफ्तार कर लिया है. बदमाश पर लूट, चोरी, डकैती और गौ तस्करी सहित पुलिस पर हमला करने जैसे कई संगीन मामले दर्ज हैं.

भरतपुर में अपराधी गिरफ्तार, Criminal arrested in Bharatpur
कुख्यात बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Jul 30, 2020, 12:10 PM IST

कामां (भरतपुर). कामां क्षेत्र की जुरहरा थाना पुलिस ने दबिश देकर वांछित बदमाश को अवैध हथियार और कारतूस के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. थानाधिकारी कमलेश मीणा ने बताया कि भरतपुर पुलिस अधीक्षक अमनदीप कपूर के निर्देशन में वांछित चल रहे मुकदमों में अपराधियों के लिए धरपकड़ अभियान चलाया हुआ है.

कुख्यात बदमाश भोला कसाई गिरफ्तार

जिसमें कामां सर्किल के डीएसपी प्रदीप यादव के सुपर विजन में जुरहरा थाना पुलिस की ओर से मुखबिर की सूचना पर दो दर्जन से अधिक मामलों में वांछित चल रहे जुरहरा थाने के टॉप 10 बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है. बदमाश पर लूट, चोरी, डकैती और गौ तस्करी सहित पुलिस पर हमला करने के कई संगीन मामले दर्ज हैं. जिनमें आरोपी काफी लंबे समय से वांछित चल रहा था. जिसके बाद मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर आरोपी कुख्यात बदमाश भोला कसाई चानियाका को भंडारा और झोपड़ी गांव के मध्य से अवैध हथियार और कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया.

पढ़ेंःखाचरियावास का पायलट पर वार, कहा- जब मैं राजस्थान विश्वविद्यालय का अध्यक्ष बना, उस समय वे निकर पहनकर घूमते थे

आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद जुरहरा थाने पर लाया गया. जहां आरोपी से कड़ी पूछताछ की जा रही है. वहीं, आरोपी के विरुद्ध अवैध हथियार और कारतूस रखने के मामले में आर्म्स एक्ट के तहत मामला पंजीकृत किया गया है.

लंबे समय से चल रही थी तलाश...

गिरफ्तार किया गया आरोपी भोला कसाई शातिर बदमाश है. जिस पर दो दर्जन के करीब लूट, चोरी, डकैती और गौ तस्करी समेत पुलिस पर हमला करने जैसे मामले दर्ज हैं. लेकिन आरोपी पुलिस गिरफ्त से दूर चल रहा था. जुरहरा थाना अधिकारी कमलेश मीणा ने बताया कि पुलिस करीब 2 साल से आरोपी की तलाश कर रही थी, लेकिन वह पुलिस के हाथ नहीं लग सका.

पढ़ेंः भरतपुरः बारिश ने नगर पालिका के दावों की खोली पोल, सड़कों पर बह रहा पानी

जिसके बाद एक स्पेशल टीम गठित की गई और मुखबिर की सूचना पर आरोपी को अवैध हथियार और जिंदा कारतूस सहित घेराबंदी कर दबोच लिया. जिससे फिलहाल पूछताछ जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details