कामां (भरतपुर). कामां क्षेत्र की जुरहरा थाना पुलिस ने दबिश देकर वांछित बदमाश को अवैध हथियार और कारतूस के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. थानाधिकारी कमलेश मीणा ने बताया कि भरतपुर पुलिस अधीक्षक अमनदीप कपूर के निर्देशन में वांछित चल रहे मुकदमों में अपराधियों के लिए धरपकड़ अभियान चलाया हुआ है.
जिसमें कामां सर्किल के डीएसपी प्रदीप यादव के सुपर विजन में जुरहरा थाना पुलिस की ओर से मुखबिर की सूचना पर दो दर्जन से अधिक मामलों में वांछित चल रहे जुरहरा थाने के टॉप 10 बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है. बदमाश पर लूट, चोरी, डकैती और गौ तस्करी सहित पुलिस पर हमला करने के कई संगीन मामले दर्ज हैं. जिनमें आरोपी काफी लंबे समय से वांछित चल रहा था. जिसके बाद मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर आरोपी कुख्यात बदमाश भोला कसाई चानियाका को भंडारा और झोपड़ी गांव के मध्य से अवैध हथियार और कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया.
आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद जुरहरा थाने पर लाया गया. जहां आरोपी से कड़ी पूछताछ की जा रही है. वहीं, आरोपी के विरुद्ध अवैध हथियार और कारतूस रखने के मामले में आर्म्स एक्ट के तहत मामला पंजीकृत किया गया है.