भरतपुर.जनाना अस्पताल में नसबंदी के लिए जिले दूर-दराज गांव से आईं महिलाओं को बिना नसबंदी का ऑपरेशन करवाये अपने घर जाना पड़ा. क्योंकि अस्पताल में नसबंदी का ऑपरेशन करने वाला डॉक्टर्स छुट्टी पर था. वहीं महिलाओं को ऑपरेशन पर लाने वाली ANM ने बताया कि उनको महिलाओं की नसबंदी करवाने के लिए टारगेट दिया जाता है, जिसकी वजह से वे ग्रामीण महिलाओं को बड़ी समझाइश के बाद नसबंदी करवाने के लिए राजी करती हैं और जनाना अस्पताल लेकर आती हैं.
लेकिन यहां डॉक्टर्स नहीं मिलते, ऐसे में अगर डॉक्टर्स मिल भी जाते हैं तो उनको घंटों तक डॉक्टर्स का इंतजार करना पड़ता है. जिसकी वजह से ज्यादातर महिलाएं अपने घर चली जाती हैं और टारगेट पूरा नहीं होने की स्तिथि में ANM की तनख्वाह रोक ली जाती है.
वहीं नसबंदी करवाने आई महिला ने बताया कि अपने छोटे-छोटे बच्चों को घर पर छोड़कर ऑपरेशन करवाने आई है. लेकिन यहां डॉक्टर्स न होने कारण उनको बिना ऑपरेशन करवाये वापस अपने घर जाना पड़ रहा है. अब वे शायद दोबारा ऑपरेशन के लिए अस्पताल न सकें.