भरतपुर.जिले में एक बार फिर तेजी से कोरोना संक्रमण फैलने लगा है. सोमवार को भी जिले में एक साथ 25 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए. जिले में कोरोना संक्रमण के हालात को देखते हुए जिला प्रशासन ने भरतपुर नगर निगम समेत सभी 11 नगर पालिका क्षेत्रों में रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगा दिया है. इसके लिए जिला कलेक्टर नथमल डिडेल और पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई रात को भरतपुर के बाजारों में पहुंचे और बाजार बंद कराए.
जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने बताया कि राज्य सरकार से मिले आदेशों के बाद भरतपुर जिले के नगर निगम और सभी नगर पालिका क्षेत्रों में रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा. ये कदम जिले में तेजी से बढ़ते संक्रमण के चलते उठाया है. यहां लगातार केसों में वृद्धि हो रही है.