भरतपुर. केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान में पर्यटकों को अगले पर्यटन सीजन में नए टिकट सिस्टम के तहत कई विकल्प मिल सकेंगे. घना प्रशासन पर्यटकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए नए टिकट सिस्टम को तैयार करने और उसे मुख्यालय की स्वीकृति के बाद लागू करने की तैयारियों में जुटा हुआ है. बताया जा रहा है कि नया टिकट सिस्टम लागू होने के बाद पर्यटकों को न तो टिकट खिड़की की लंबी लाइन में खड़ा होना पड़ेगा और न ही बुकिंग संबंधी अन्य समस्याओं का सामना करना होगा.
डीएफओ मोहित गुप्ता ने बताया केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान में आने वाले पर्यटकों के लिए पैदल, साइकिल, रिक्शा लेने और गाइड लेने नहीं लेने जैसे कई तरह के विकल्प हैं, जो कि अन्य किसी अभ्यारण्य में उपलब्ध नहीं हैं. इसलिए घना के टिकट सिस्टम को अपडेट करने की जरूरत है. घना प्रशासन नए टिकट सिस्टम पर काम कर रहा है. डीएफओ मोहित गुप्ता ने बताया अगले पर्यटन सीजन तक यह नया ऑनलाइन टिकट सिस्टम उद्यान में लागू होने की संभावना है. इसके लिए मुख्यालय स्तर पर मंजूरी दी जाएगी. इस पूरे नए ऑनलाइन टिकट सिस्टम पर उद्यान प्रशासन काम कर रहा है और जल्द ही इसे मंजूरी के लिए मुख्यालय को भेजा जाएगा.
पढ़ें:केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान में औषधीय भंडार, 200 से अधिक प्रजाति के 'गुणी' पौधे चिन्हित