राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Keoladeo National Park: टिकट की कतार से पर्यटकों को मिलेगी निजात, मिलेंगे कई विकल्प

केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान में अगले पर्यटक सीजन में नया टिकट सिस्टम लागू किया जा (New Online ticket system in Keoladeo National Park) सकता है. इसमें पर्यटकों को कई तरह के विकल्प मिलेंगे. नए सिस्टम से टिकट खिड़की पर लंबी लाइनों से मुक्ति मिल सकेगी. ​टिकट में कैमरा, वाहन और नेचर गाइड का शुल्क भी विकल्प के तौर पर जोड़ा जा सकता है.

New Online ticket system in Keoladeo National Park
केवलादेव नेशनल पार्क में नया टिकट सिस्टम

By

Published : Feb 12, 2022, 7:14 PM IST

Updated : Feb 13, 2022, 12:05 AM IST

भरतपुर. केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान में पर्यटकों को अगले पर्यटन सीजन में नए टिकट सिस्टम के तहत कई विकल्प मिल सकेंगे. घना प्रशासन पर्यटकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए नए टिकट सिस्टम को तैयार करने और उसे मुख्यालय की स्वीकृति के बाद लागू करने की तैयारियों में जुटा हुआ है. बताया जा रहा है कि नया टिकट सिस्टम लागू होने के बाद पर्यटकों को न तो टिकट खिड़की की लंबी लाइन में खड़ा होना पड़ेगा और न ही बुकिंग संबंधी अन्य समस्याओं का सामना करना होगा.

डीएफओ मोहित गुप्ता ने बताया केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान में आने वाले पर्यटकों के लिए पैदल, साइकिल, रिक्शा लेने और गाइड लेने नहीं लेने जैसे कई तरह के विकल्प हैं, जो कि अन्य किसी अभ्यारण्य में उपलब्ध नहीं हैं. इसलिए घना के टिकट सिस्टम को अपडेट करने की जरूरत है. घना प्रशासन नए टिकट सिस्टम पर काम कर रहा है. डीएफओ मोहित गुप्ता ने बताया अगले पर्यटन सीजन तक यह नया ऑनलाइन टिकट सिस्टम उद्यान में लागू होने की संभावना है. इसके लिए मुख्यालय स्तर पर मंजूरी दी जाएगी. इस पूरे नए ऑनलाइन टिकट सिस्टम पर उद्यान प्रशासन काम कर रहा है और जल्द ही इसे मंजूरी के लिए मुख्यालय को भेजा जाएगा.

टिकट की कतार से पर्यटकों को मिलेगी निजात, मिलेंगे कई विकल्प

पढ़ें:केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान में औषधीय भंडार, 200 से अधिक प्रजाति के 'गुणी' पौधे चिन्हित

टिकट में ये बिंदु हो सकते हैं शामिलःऑनलाइन टिकट का क्यूआर कोड स्कैन करने की व्यवस्था लागू की जा सकती है. टिकट में वीडियो कैमरा के साथ ही मोबाइल व अन्य कैमरों का शुल्क भी शामिल किया जा सकता है. नेचर गाइड लेने संबंधी विकल्पों को भी शामिल करने की तैयारी की जा रही है.

पढ़ें:Keoladeo National Park: ऑनलाइन टिकट सुविधा बंद होने से परेशान सैलानी... E Mitra शुल्क के नाम पर देनी पड़ रही अतिरिक्त राशि

इसलिए कई माह से ऑनलाइन टिकट बंदःबीते कई माह से और ऑनलाइन टिकट व्यवस्था बंद (Online ticket system closed in Keoladeo National Park) पड़ी है. इस संबंध में डीएफओ ने बताया कि ऑनलाइन टिकट सिस्टम में व्हीकल चार्ज भी जुड़ गए थे, जिसकी वजह से कई बार पर्यटक उद्यान के अंदर वाहन ले जाने की जिद करते थे. इसी तकनीकी खामी को दूर करने के लिए मुख्यालय के आईटी डिपार्टमेंट को बोला गया है. गुप्ता ने बताया कि उद्यान की ऑनलाइन टिकट व्यवस्था टेंपररी बंद की गई है. करेक्शन होते ही ऑनलाइन टिकट बुकिंग शुरू कर दी जाएगी.

Last Updated : Feb 13, 2022, 12:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details