भरतपुर.राज्यपाल कलराज मिश्र ने रविवार को जिले के महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय के नए भवन का ऑनलाइन लोकार्पण किया. इस अवसर पर राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि बृज विश्वविद्यालय का नया भवन पूरे बृज क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए गौरवशाली सिद्ध होगा. राज्यपाल कलराज मिश्र ने संबोधित करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय का परिसर अपनी पवित्रता के लिए जाना जाता है. गुरुजन ही अपने विद्यार्थी को समाज और राष्ट्र के प्रति एक उत्तरदाई नागरिक के रूप में ढालते हैं.
साथ ही उन्होंने विश्वविद्यालय में इस सत्र से शुरू होने वाले पांच नए पाठ्यक्रमों की भी घोषणा की. इसमें राजनीति विज्ञान, भौतिक विज्ञान एवं रसायन विज्ञान में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम, 6 माह के 2 डिप्लोमा पाठ्यक्रम (फूड प्रोसेसिंग एवं बेकरी और राजस्थान का इतिहास, संस्कृति एवं भूगोल) शामिल हैं.
इसके बाद राज्यपाल ने विवि के नए परिसर में लगभग एक बीघे में बने संविधान पार्क का भी शिलान्यास किया. इस संविधान पार्क में संविधान उद्यान स्तंभ, मूर्तियां एवं कानून की जानकारी वाले शिलालेख आदि लगाए जाएंगे. राज्यपाल कलराज मिश्र ने विश्वविद्यालय के कोरोना संक्रमण काल में किए गए कार्यों की सराहना करते हुए विश्वविद्यालय एवं विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की.
पढ़ें-SPECIAL: सुल्ताना से खत्म हो रहा है धीरे-धीरे लोहे का रिश्ता, कभी हामड की आवाज से उठता था गांव
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजेश कुमार सिंह धाकरे ने राज्यपाल कलराज मिश्र का आभार प्रकट किया. इस अवसर पर कुलपति प्रो. धाकरे ने बताया कि निकट भविष्य में विश्वविद्यालय के नए परिसर में एक मॉडल स्कूल, एक सामुदायिक एफएम रेडियो एवं भारतीय सेना में भर्ती की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए कई सुविधाएं विकसित की जाएगी.
साढ़े 12 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुआ नया भवन
जिले के कुम्हेर क्षेत्र के चक सकितरा में महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय का साढ़े 12 करोड़ की लागत से नया भवन बनकर तैयार हो गया है. राज्य सड़क विकास एवं निर्माण निगम द्वारा तैयार किया गया यह भवन अपने हैरिटेज लुक के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है. विवि परिसर में प्रथम चरण में एकेडमिक ब्लॉक, गेस्ट हाउस एवं परीक्षा खंड का निर्माण कराया गया है.
विश्वविद्यालय के कुलपति ने बताया कि रविवार को राज्यपाल कलराज मिश्र महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय के नए भवन का ऑनलाइन लोकार्पण करेंगे. प्रथम चरण में नए भवन में विश्वविद्यालय की प्रशासनिक शाखा शिफ्ट की जाएगी. साथ ही परीक्षा शाखा अभी पूर्ववत एमएसजे कॉलेज परिसर में ही संचालित होगी. वहीं, विश्वविद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियां ग्लोबल लॉ इंस्टीट्यूट में संचालित होगी.
ऐसा है विवि का नया भवन
विवि के सहायक कुलसचिव प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय का नया भवन 20 हेक्टेयर जमीन में तैयार किया गया है. यह शहर से करीब 18 किलोमीटर दूर है. भवन को आकर्षक बनाने के लिए राजस्थानी स्थापत्य कला का इस्तेमाल किया गया है और इसे हैरिटेज लुक दिया गया है. साथ ही नए भवन के मुख्य द्वार के निर्माण के लिए दो करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं. भवन के मुख्य द्वार एवं एकेडमिक ब्लॉक के ऊपर छतरियों का निर्माण किया गया है.