राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भरतपुर: NCC कैडेट्स को करवाया जा रहा फायरिंग का अभ्यास

भरतपुर में स्मॉल आर्म फायरिंग रेंज में एनसीसी कैडेट्स को फायरिंग का अभ्यास करवाया जा रहा है. कैडेट्स को इस दौरान फायर करने के लिए .22 इंच राइफल दी गई है. यहां कैडेट्स को 13 मार्च तक फायरिंग का निरंतर अभ्यास करवाया जाएगा.

NCC cadets firing practice, भरतपुर न्यूज़
भरतपुर में एनसीसी कैडेट्स का फायरिंग अभ्यास

By

Published : Mar 4, 2021, 3:16 PM IST

भरतपुर. जिले में39 फील्ड एम्युनिशन डिपो स्थित स्मॉल आर्म फायरिंग रेंज में 3 राज आर्टी बैटरी एनसीसी अपने कैडेट्स को फायरिंग का अभ्यास करवा रहा है. लेफ्टिनेंट डॉक्टर हरवीर सिंह डागुर ने बताया कि कैडेट्स को इस दौरान फायर करने के लिए .22 इंच राइफल दी गई है. सभी कैडेट्स से यूनिट में ही ड्राई प्रैक्टिस करवाई जा रही है. साथ ही उन्हें रेंज ड्रिल का अभ्यास करवाया जा रहा है, जिससे फायरिंग के दौरान अनुशासन बना रहे और किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके.

पढ़ें:धौलपुर में छात्रावास के पुनर्निर्माण को लेकर आईटीआई के विद्यार्थियों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

लेफ्टिनेंट डॉक्टर हरवीर सिंह डागुर ने बताया कि कैडेट्स से 1520 राउंड फायर करवाए गए, इसमें महारानी श्री जया राजकीय महाविद्यालय भरतपुर के प्रथम और द्वितीय वर्ष के कैडेट्स ने हिस्सा लिया. इन कैडेट्स में 28 गर्ल्स कैडेट्स और 121 बॉयज कैडेट्स शामिल रहे. अधिकांश कैडेट्स का निशाना बहुत अच्छा रहा. इन सभी कैडेट्स को 13 मार्च तक फायरिंग का निरंतर अभ्यास करवाया जाएगा.

पढ़ें:जिला कलेक्टर ने लगवाई कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज, बोले- एकदम सुरक्षित है

उन्होंने कहा कि जिस दिन रेंज नहीं जा सकेंगे, उस दिन ड्राई प्रैक्टिस करवाई जाएगी. यूनिट का लक्ष्य है कि प्रत्येक कैडेट को रियल फायर का अभ्यास करवाया जाए, जिससे सेना में जाने के लिए अधिकतम कैडेट मोटिवेट हो सके. इस क्रम में महारानी श्री जया राजकीय महाविद्यालय भरतपुर के अलावा राजकीय आईटीआई कॉलेज, राजकीय विद्यालय रूपबास जवाहर नवोदय विद्यालय छोकरवाड़ा और नदबई के राजकीय विद्यालय के कैडेट्स को भी मौका दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details