भरतपुर.आज की युवा पीढ़ी करियर के साथ नौकरी में रोमांच और नवीनता भी चाहती है. इसलिए अब युवा ऐसे करियर (Career in Wildlife Photography) चुन रहे हैं, जिसमें पैसे के साथ रोमांच भी हो. ऐसा ही एक चुनौतीपूर्ण प्रोफेशन है वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी. एक ऐसा क्षेत्र जिसमें नाम और दाम दोनों हैं. इतना ही नहीं, युवाओं की दिलचस्पी भी बढ़ रही है.
नाम और दाम दोनों : युवा वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर और गाइड अंसार खान ने बताया कि युवा फोटोग्राफी और गार्डिंग में अच्छा कैरियर बनाने के साथ ही घूमने-फिरने के अपने शौक भी पूरे कर सकता है. यही वजह है कि आजकल युवाओं में वाइल्डलाइफ को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर अच्छा स्थान मिलता है, जिसके चलते फोटोग्राफर को पहचान के साथ ही फोटो और वीडियो के अच्छे दाम भी मिलते हैं.
वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर ने क्या कहा, सुनिए... गाइडिंग भी बन रही पसंद : अंसार खान वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी के साथ ही वाइल्डलाइफ गाइड भी हैं. पहले वो भरतपुर केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान में (Wildlife Photography at Keoladeo National Park) वाइल्डलाइफ गाइड थे. उसके बाद राजस्थान, भारत और यूरोप तक में वाइल्डलाइफ गाइड के रूप में काम कर रहे हैं. साथ में फोटोग्राफी भी करने का मौका मिलता है. गाइडिंग के लिए इंटरनेशनल टूर कंपनियां अच्छा पैसा भी देती हैं.
पढ़ें :Rare View of Pelican: मछली पकड़ने के लिए पक्षी ने लगाई डुबकी, कछुए से हुआ सामना...फिर!
डिजिटल प्लेटफॉर्म दे रहा अच्छा मंच : वाइल्डलाइफ को फुल टाइम करियर के रूप में चुनने वाले अंसार खान ने बताया कि आजकल डिजिटल प्लेटफॉर्म भी (Marketing of Wildlife Photography on Digital Platform) वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर के लिए अच्छे मंच बनकर उभरे हैं. फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म पर फोटो, वीडियो अपलोड कर इंटरनेशनल लेवल पर पहचान बन रही है. साथ ही अच्छे फॉलोवर, व्यूज व सब्सक्राइबर मिलने पर अच्छी इनकम भी होती है.
केवलादेव घाना पक्षी अभयारण्य में फोटोग्राफी करते पर्यटक... पढ़ें :Keoladeo National Park : अच्छी बरसात से जगी 'आस'...केवलादेव में बढ़ने लगी पक्षियों की तादाद
पढ़ें :Tourism in Bharatpur: पर्यटकों से गुलजार केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान, सर्दी की छुट्टियों में बढ़ी सैलानियों की संख्या... रोजाना आ रहे एक हजार से अधिक पर्यटक
भरतपुर के युवाओं के पास अच्छा मौका : युवा होटल व्यवसाई दिग्विजय सिंह ने बताया कि भरतपुर के युवाओं के पास वाइल्डलाइफ में करियर बनाने का अच्छा अवसर है. इसके पीछे वजह है विश्व प्रसिद्ध केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान. वाइल्डलाइफ में इंटरेस्ट रखने वाले लोग विदेशों से यहां फोटोग्राफी के लिए आते हैं. लेकिन भरतपुर के युवाओं के पास यह बेहतरीन मौका है कि यहीं पर उनके नजदीक विश्व विरासत और इसमें आने वाले सैकड़ों प्रजाति के पक्षी हैं. बीते दिनों भरतपुर में आयोजित किए गए वाइल्डलाइफ बर्डिंग वीक में युवाओं में अच्छा क्रेज देखने को मिला.