भरतपुर.हर साल 24 दिसंबर को राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस मनाया जाता है. ऐसे में हर रोज कितने ही उपभोक्ता धोखाधड़ी का शिकार होते हैं, तो कितने ही जागरूक उपभोक्ता जिला उपभोक्ता मंच की शरण में भी पहुंचते हैं. इनमें से अधिकांश को राहत भी मिलती है.
ऐसे में अब उपभोक्ताओं को और सशक्त बनाने के लिए जल्द ही नए नियम लागू होंगे. नए नियम लागू होते ही जिला उपभोक्ता मंच, जिला आयोग के नाम से जाने जाएंगे. साथ ही जिला आयोग में एक करोड़ तक के परिवाद दायर हो सकेंगे.
जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष मंच के सदस्य दीपक मुद्गल ने बताया कि सरकार नियमों में संशोधन करने में जुटी हुई है. जल्द ही यह नियम और कानून लागू होने की संभावना है. नए नियमों के तहत जिला उपभोक्ता मंच में 20 लाख के बजाय 1 करोड़ तक के परिवादों के निस्तारण किए जा सकेंगे. साथ ही उपभोक्ता सामग्री खरीदने वाले शहर के बजाय अन्य शहरों में भी परिवाद दायर कर सकेगा. दीपक मुद्गल ने बताया कि नए नियमों और कानून को लेकर सरकार का विचार विमर्श चल रहा है और जल्द ही इसे लागू करने की संभावना है.
पढ़ेंः स्पेशल रिपोर्ट: अजमेर से रूठे प्रवासी पक्षी, वीरान पड़ी आनासागर झील
1 साल में 1000 परिवारों का निस्तारण...