भरतपुर. जिले में शुक्रवार रात कुछ बदमाशों की ओर से एक युवक को गोली मारने की घटना सामने आई है. बता दें कि नकुल नाम के इस युवक ने शनिवार सुबह इलाज के दौरान आगरा में दम तोड़ दिया. जिसके बाद शव का पोस्टमार्टम आगरा के सरकारी अस्पताल में करवाया जा रहा है. नकुल के शव के पोस्टमार्टम के लिए मथुरा गेट थाने से एसआई और एएसआई गए है.
सीओ सिटी हवा सिंह ने बताया कि शुक्रवार रात करीब 8 बजे एक कृष्णा नाम के युवक ने नकुल के सिर में गोली मार दी थी. जिसके बाद उसको एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, लेकिन हालात ज्यादा गंभीर होने के कारण उसे रेफर कर दिया गया. वहीं शनिवार सुबह नकुल ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. जिसके शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है.