राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मंत्री सुभाष गर्ग के भरतपुर दौरे पर बिफरे निगम मेयर, कहा- काम में करते हैं दखलअंदाजी - bharatpur news in hindi

मंत्री सुभाष गर्ग ने जिले का दौरा किया. शहर की अव्यस्थाओं को देख अधिकारियों पर अपना गुस्सा जाहिर किया. मंत्री को दौरे को लेकर नगर निगम मेयर शिव सिंह ने मंत्री पर कर्मचारियों पर रौप और काम में दखलअंदाजी का आरोप लगाया.

bahartpur mayor attack on minister, मंत्री सुभाष गर्ग का भरतपुर दौरा

By

Published : Aug 22, 2019, 8:07 PM IST

भरतपुर. मंत्री सुभाष गर्ग ने जिले का दौरा किया. शहर की अव्यस्थाओं को देख अधिकारियों पर अपना गुस्सा जाहिर किया. इसके खिलाफ आज नगर निगम के मेयर शिव सिंह भोंट ने मोर्चा खोल दिया और कहा की जब भी मंत्री सुभाष गर्ग भरतपुर आते है तब वह नगर निगम के कार्य में दखल अंदाजी करते है. उन्होंने कहा कि भरतपुर में और भी कई विभाग है लेकिन मंत्री जी उन विभागों में बिलकुल भी हस्तक्षेप नहीं करते है, जबकि नगर निगम द्बारा शहर का हर काम सही रूप से किया जाता है.

मंत्री सुभाष गर्ग के भरतपुर दौरे पर बिफरे निगम मेयर

भोंट ने कहा कि मंत्री गर्ग नगर निगम के कामकाज में दखल अंदाजी करते है उन्होंने कहा की मंत्री जी विधायक कोटे पैसा लेकर क्यों काम नहीं करवाते वे हमेशा जनता को गुमराह करके कहते रहते है कि मेैं यूआईटी, नगर निगम से काम करवा दूंगा. इतना ही नहीं मंत्री जी स्वम अपने विभागों को ठीक नहीं कर पा रहे इसलिए वे पहले अपने विभागों को देखे और फिर अन्य विभागों में दखल अंदाज़ी दे. अगर मंत्री जो को कोई काम करवाना है तो वे हमें आदेश दे और हम अपने अधिकार क्षेत्र के हिसाब से काम करवा देंगे.

ये भी पढ़ें:NEET मामले में गड़बड़ी करने वालों पर होगी कार्रवाई : चिकित्सा मंत्री

मेयर ने कहा कि मंत्री जी कर्मचारियो पर रॉब जमाते है और अधिकारियों को सुबह से शाम तक साथ घुमाते है ये सब उनको शोभा नहीं देता, साथ ही उन्होंने कहा की हमारे भरतपुर में पहले भी मंत्री रहे है और अब भी भरतपुर से केबिनेट मंत्री है लेकिन वे बिलकुल भी नगर निगम के काम में दखल अंदाजी नहीं करते.

ABOUT THE AUTHOR

...view details