भरतपुर. मंत्री सुभाष गर्ग ने जिले का दौरा किया. शहर की अव्यस्थाओं को देख अधिकारियों पर अपना गुस्सा जाहिर किया. इसके खिलाफ आज नगर निगम के मेयर शिव सिंह भोंट ने मोर्चा खोल दिया और कहा की जब भी मंत्री सुभाष गर्ग भरतपुर आते है तब वह नगर निगम के कार्य में दखल अंदाजी करते है. उन्होंने कहा कि भरतपुर में और भी कई विभाग है लेकिन मंत्री जी उन विभागों में बिलकुल भी हस्तक्षेप नहीं करते है, जबकि नगर निगम द्बारा शहर का हर काम सही रूप से किया जाता है.
भोंट ने कहा कि मंत्री गर्ग नगर निगम के कामकाज में दखल अंदाजी करते है उन्होंने कहा की मंत्री जी विधायक कोटे पैसा लेकर क्यों काम नहीं करवाते वे हमेशा जनता को गुमराह करके कहते रहते है कि मेैं यूआईटी, नगर निगम से काम करवा दूंगा. इतना ही नहीं मंत्री जी स्वम अपने विभागों को ठीक नहीं कर पा रहे इसलिए वे पहले अपने विभागों को देखे और फिर अन्य विभागों में दखल अंदाज़ी दे. अगर मंत्री जो को कोई काम करवाना है तो वे हमें आदेश दे और हम अपने अधिकार क्षेत्र के हिसाब से काम करवा देंगे.