भरतपुर.कोरोना संक्रमण को देखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से की गई अपील और प्रदेश भर में लागू किए गए लॉकडाउन के बाद अब जिले के नदबई विधायक जोगिंदर अवाना ने अपनी बेटी की शादी स्थगित कर दी है. विधायक अवाना की बेटी की शादी 7 मई को होने वाली थी, जिसे अब स्थगित कर दिया है.
विधायक जोगिंदर अवाना ने बताया कि कोरोना के हालात को देखते हुए और प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अपील के बाद उन्होंने बेटी की शादी स्थगित की है. अब सही समय देखकर और कोरोना के हालात सामान्य होने पर ही बेटी की शादी की जाएगी.