भरतपुर.महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय अब जल्द ही धौलपुर और कामां क्षेत्र में अपने सैटेलाइट ऑफिस खोलने जा रहा है. जिससे दूरदराज के विद्यार्थियों को भरतपुर स्थित विश्वविद्यालय के कार्यालय में चक्कर न लगाना पड़े. विद्यार्थी सैटेलाइट ऑफिस खुलने के बाद अपनी समस्याओं का समाधान स्थानीय कार्यालय में ही करा सकेंगे.
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आरकेएस धाकरे ने यह कदम उठाया है. इसके लिए विश्वविद्यालय के अधिकारी सप्ताह में एक-एक दिन इन कार्यालयों में ड्यूटी देंगे. कुलपति धाकरे ने बताया कि विश्वविद्यालय के अधीन भरतपुर और धौलपुर के करीब 165 निजी और सरकारी महाविद्यालय संचालित हैं.
ऐसे में धौलपुर और कामां जैसे दूरदराज के क्षेत्रों के विद्यार्थियों को कई बार अपने कार्यों के लिए लंबी दूरी तय करके भरतपुर स्थित विश्वविद्यालय के कार्यालय आना पड़ता है. जिससे विद्यार्थियों को परेशानी होती है. इसको देखते हुए जल्द ही एक सैटेलाइट कार्यालय धौलपुर में और दूसरा सैटेलाइट कार्यालय कामां में खोला जाएगा.
यह भी पढ़ें.भरतपुर रेंज के नए आईजी संजीव नार्जरी ने संभाली कमान