राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Clinker Pollution Issue in Bharatpur : रेल यार्ड में धरने पर बैठीं सांसद रंजीता कोली...अधिकारियों को लगाई लताड़ - ETV Bharat Rajasthan News

भरतपुर के मालगोदाम रोड स्थित रेल यार्ड में लंबे समय से अनलोड किया जा रहा क्लिंकर (Clinker Pollution Issue in Bharatpur) एक बार फिर लोगों की परेशानी का कारण बनने लगा है. शुक्रवार को प्रदूषण से परेशान क्षेत्रवासी जब सांसद रंजीता कोली की जनसुनवाई में पहुंचे तो उनकी पीड़ा सुन वह खुद रेल यार्ड पहुंचकर धरने पर बैठ गईं.

MP Ranjeeta Koli Protest in Rail Yard
रेल यार्ड में धरने पर बैठीं सांसद रंजीता कोली

By

Published : Feb 25, 2022, 8:29 PM IST

भरतपुर.सांसद रंजीता कोली की जिला कलेक्ट्रेट परिसर में शुक्रवार को जन सुनवाई थी. इस दौरान जनसुनवाई में औद्योगिक क्षेत्र के कुछ निवासी क्लिंकर से फैल रहे प्रदूषण की समस्या (Clinker Pollution Issue in Bharatpur) को लेकर पहुंचे. लोगों ने सांसद के सामने अपनी पीड़ा रखी तो सांसद लोगों के साथ रेल यार्ड जा पहुंची. यहां पर एनजीटी के आदेशों को ताक पर रखकर बिना सुरक्षा इंतजामों के क्लिंकर अनलोड होता हुआ मिला.

वातावरण में क्लिंकर की डस्ट उड़ रही थी और चारों तरफ धुंध छाई हुई थी. लोगों की भीड़ के साथ सांसद रंजीता कोली रेलयार्ड में ही धरने पर बैठ गईं. सूचना पाकर एसडीएम देवेंद्र गुर्जर मौके पर पहुंचे, जिन्हें सांसद रंजीता कोली ने क्लिंकर खाली करने में बरती जा रही लापरवाही और नियमों की अनदेखी को लेकर जमकर लताड़ लगाई. साथ ही उन्हें एनजीटी के आदेशों की पालना कराने के लिए कहा.

रेल यार्ड में धरने पर बैठीं सांसद रंजीता कोली

यह भी पढ़ें- PM Modi Security Breach: सांसद रंजीता कोली का बड़ा बयान- कहीं पंजाब और पाकिस्तान का गठबंधन तो नहीं...

मौके पर मौजूद लोगों की भीड़ ने बताया कि क्लिंकर की डस्ट की वजह से आसपास के पूरे रहवासी क्षेत्र में प्रदूषण फैल रहा है. प्रदूषण की वजह से लोग चर्म रोग और श्वसन रोग की चपेट में आ रहे हैं. बार-बार प्रशासन को समस्या से अवगत कराने के बावजूद इस समस्या का समाधान नहीं निकल पा रहा है. मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने तो इस समस्या का समाधान नहीं निकलने पर ट्रक के नीचे सो कर जान देने की धमकी भी दे दी.

यह भी पढ़ें- भरतपुर सांसद रंजीता कोली के घर फायरिंग मामला : विमंदित नाबालिग ने पुलिस को फोन कर कहा- मैंने दिया वारदात को अंजाम

गौरतलब है कि भरतपुर के औद्योगिक क्षेत्र में स्थित रेल यार्ड में लंबे समय से क्लिंकर अनलोड किया जा रहा है. इसको लेकर एनजीटी ने भी प्रशासन को पूरे सुरक्षा इंतजामों और प्रदूषण की रोकथाम के लिए निर्देशित किया है. लेकिन क्लिंकर अनलोड करने वाली फर्म लगातार नियमों की अनदेखी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details