भरतपुर. जिले के चिकसाना थाना क्षेत्र के गांव सैंथरा में शुक्रवार को 9 महीने के मासूम और उसकी मां की जलने से संदिग्ध मौत (Mother and child die due to burns in Bharatpur) हो गई. मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर बेटी और नवासे को दहेज के लिए जलाकर मार देने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने शनिवार सुबह आरबीएम जिला अस्पताल में दोनों मृतकों का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है.
लखनपुर थाना क्षेत्र के गांव बछामदी निवासी भगवान सिंह पुत्र मेदाराम ने चिकसाना थाने में मामला दर्ज कर बेटी और नवासे को दहेज के लिए जलाकर मार देने का मामला दर्ज कराया है. रिपोर्ट में लिखा है कि भगवान सिंह की बेटी की शादी 9 फरवरी 2020 को सैंथरा निवासी दिगंबर पुत्र ओमप्रकाश के साथ हुई. भगवान सिंह ने बताया कि उसने अपनी हैसियत के अनुरूप बेटी की शादी में पैसा खर्च किया, लेकिन दिगंबर और उसके परिजन बेटी को लगातार दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे. बेटी ने इस संबंध में कई बार पीहर पहुंचकर शिकायत भी की. कई बार बेटी के ससुराली जनों को समझाने का भी प्रयास किया, लेकिन वो अपनी मांग पर अड़े रहे.