भरतपुर. राजस्थान के भरतपुर से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. जहां पुलिस ने एक ऐसी कातिल मां को गिरफ्तार किया है, जिसने अपने इकलौते बेटे को मौत के घाट उतरवा दिया. पूछताछ के दौरान आरोपियों से पता लगा कि मृतक रमेश अपनी मां गीता के साथ संपत्ति के लिए मारपीट करता था और गीता अपनी सारी संपत्ति अपनी दोनों बेटियों के नाम करना चाहती थी.
गीता अपनी दोनों बेटियों की शादी पूर्व में ही कर चुकी थी, लेकिन वह रमेश की हरकतों से काफी तंग आ चुकी थी. तब गीता ने करीब चार माह पहले अपने दामाद विपिन के साथ मिलकर रमेश की हत्या का प्लान तैयार किया और विपिन ने गीता को एक शार्प शूटर से मिलवाया. जिस पर दोनों में तीन लाख रुपये में रमेश की हत्या कर शव को ठिकाने लगाना तय हुआ. प्लान के मुताबिक विपिन ने शार्प शूटर के साथ मिलकर रमेश की हत्या कर दी और शव चिकसाना थाना इलाके में फेंक दिया, लेकिन जैसे ही सुबह के समय आसपास के ग्रामीणों ने शव देखा तो उन्होंने तुरंत इसकी सूचना चिकसाना थाने को दी.