भरतपुर.गढ़ी बाजना थाना क्षेत्र के गांव थाना डांग में बुधवार को जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जबरदस्त झगड़ा और फायरिंग हो गया. झगड़े में एक पक्ष के करीब 40 लोगों ने दूसरे पक्ष के लोगों पर हमला कर दिया और फायरिंग कर मारपीट कर दी, जिससे एक पक्ष के करीब 8 लोग और दूसरे पक्ष के तीन लोग घायल हो गए. घायलों को बयाना के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जबकि चार गंभीर घायलों को भरतपुर के लिए रेफर कर दिया गया है.
गढ़ी बाजना थाना प्रभारी रामचंद्र मीणा ने बताया, बुधवार को गांव थाना डांग में फायरिंग होने की सूचना मिली. उसके बाद मौके पर पहुंचकर जानकारी ली. वहां पता चला कि समुंदर गुर्जर और वेदप्रकाश पक्ष के बीच फायरिंग और झगड़ा हो गया. मौके पर घायल मिले लोगों को बयाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भर्ती कराया गया.
यह भी पढ़ें:बजरी माफियाओं का दुस्साहस, साइड न देने पर टेंपो चालक को मारी गोली