राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भरतपुर में जमीनी विवाद के चलते फायरिंग, 10 से अधिक लोग घायल...4 की हालत गंभीर - Bharatpur News

भरतपुर के थाना डांग में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जबरदस्त झगड़ा और फायरिंग हो गया. इस दौरान एक पक्ष के करीब 40 लोगों ने दूसरे पक्ष के लोगों पर हमला कर दिया. एक पक्ष के करीब आठ लोग और दूसरे पक्ष के तीन लोग घायल हो गए.

भरतपुर न्यूज  क्राइम इन भरतपुर  जमीनी विवाद  क्राइम इन राजस्थान  विवाद के चलते फायरिंग  Firing due to dispute  Crime in Rajasthan  Ground dispute  Crime in Bharatpur  Bharatpur News
जमीनी विवाद के चलते फायरिंग

By

Published : May 19, 2021, 7:49 PM IST

भरतपुर.गढ़ी बाजना थाना क्षेत्र के गांव थाना डांग में बुधवार को जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जबरदस्त झगड़ा और फायरिंग हो गया. झगड़े में एक पक्ष के करीब 40 लोगों ने दूसरे पक्ष के लोगों पर हमला कर दिया और फायरिंग कर मारपीट कर दी, जिससे एक पक्ष के करीब 8 लोग और दूसरे पक्ष के तीन लोग घायल हो गए. घायलों को बयाना के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जबकि चार गंभीर घायलों को भरतपुर के लिए रेफर कर दिया गया है.

जमीनी विवाद के चलते फायरिंग

गढ़ी बाजना थाना प्रभारी रामचंद्र मीणा ने बताया, बुधवार को गांव थाना डांग में फायरिंग होने की सूचना मिली. उसके बाद मौके पर पहुंचकर जानकारी ली. वहां पता चला कि समुंदर गुर्जर और वेदप्रकाश पक्ष के बीच फायरिंग और झगड़ा हो गया. मौके पर घायल मिले लोगों को बयाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भर्ती कराया गया.

यह भी पढ़ें:बजरी माफियाओं का दुस्साहस, साइड न देने पर टेंपो चालक को मारी गोली

घायल निमास गुर्जर ने बताया, बुधवार को अचानक भगवानदास, रामकुमार, चतुर्भुज, वेद प्रकाश, समंदर आदि करीब 40 लोगों ने बंदूक, फरसा, लाठी लेकर उनके परिवार पर हमला कर दिया. साथ ही फायरिंग कर दी, जवाब में दूसरे पक्ष ने भी फायरिंग की. झगड़े में एक पक्ष के समुंदर, मुनीम, हरिओम, सुमिरन, अंगूरी, सकरिया, रामनिवास, विजेंद्र घायल हो गए.

यह भी पढ़ें:बेखौफ बदमाश! घर में सो रहे व्यक्ति पर फायरिंग...पुलिस पर भी बोला हमला, 2 गिरफ्तार

जबकि दूसरे पक्ष के वेद प्रकाश, धारा और उदयराम आदि घायल हो गए. थाना प्रभारी रामचंद्र मीणा ने बताया, फिलहाल दोनों पक्षों में से किसी की ओर से मामला दर्ज नहीं कराया गया है. घायलों के पर्चा बयान के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details