भरतपुर. बयाना थाना क्षेत्र में व्यक्ति से 1 लाख से ज्यादा की ठगी का मामला सामने आया है. व्यक्ति ने फोन-पे से बेटे को (Online cheating in Bharatpur ) राशि भेजी, लेकिन ट्रांजेक्शन फेल होने के कारण पैसे कट गए. इसपर व्यक्ति ने गूगल सर्च कर कस्टमर केयर के नंबर पर फोन किया. जिसके बाद ठगों ने तीन बार में 1.16 लाख रुपये ठग लिए. पीड़ित ने थाने पहुंच कर ऑनलाइन ठगी का मामला दर्ज करवाया है.
बयाना थाना के गांव नगला शीशराम निवासी नेमीचंद शर्मा वर्तमान में अलवर के राजगढ़ में आयुर्वेद कंपाउंडर के पद पर कार्यरत हैं. नेमीचंद का बयाना कस्बा में एसबीआई बैंक में सैलरी अकाउंट है. पीड़ित ने बताया कि गत 2 अगस्त को उन्होंने अपने बेटे को फोन-पे से 4-4 हजार रुपये ट्रांसफर किए. लेकिन दोनों ट्रांजेक्शन फेल हो गए. एक की राशि वापस आ गई. लेकिन कई दिनों बाद भी दूसरे फेल ट्रांजेक्शन की राशि ना बेटे के खाते में गई, ना ही उनके खाते में वापस आई.