राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भरतपुर में ऑनलाइन ठगी, कस्टमर केयर बन उड़ाए 1 लाख रुपए

गूगल पर सर्च किए कस्टमर केयर के नंबर पर कॉल करने पर भरतपुर में व्यक्ति 1 लाख से ज्यादा की ठगी का शिकार हो गया. पीड़ित ने फेल ट्रांजेक्शन के पैसे रिफंड नहीं होने पर कस्टमर केयर के नंबर पर फोन किया था. जिसके बाद ठगों ने ओटीपी भेज कर तीन बार में 1 लाख 16 हजार रुपए खाते से उड़ा लिए. पीड़ित ने ऑनलाइन ठगी का मामला दर्ज करवाया है.

Online cheating in Bharatpur
1 लाख से ज्यादा की ठगी

By

Published : Aug 19, 2022, 6:52 PM IST

Updated : Aug 19, 2022, 7:21 PM IST

भरतपुर. बयाना थाना क्षेत्र में व्यक्ति से 1 लाख से ज्यादा की ठगी का मामला सामने आया है. व्यक्ति ने फोन-पे से बेटे को (Online cheating in Bharatpur ) राशि भेजी, लेकिन ट्रांजेक्शन फेल होने के कारण पैसे कट गए. इसपर व्यक्ति ने गूगल सर्च कर कस्टमर केयर के नंबर पर फोन किया. जिसके बाद ठगों ने तीन बार में 1.16 लाख रुपये ठग लिए. पीड़ित ने थाने पहुंच कर ऑनलाइन ठगी का मामला दर्ज करवाया है.

बयाना थाना के गांव नगला शीशराम निवासी नेमीचंद शर्मा वर्तमान में अलवर के राजगढ़ में आयुर्वेद कंपाउंडर के पद पर कार्यरत हैं. नेमीचंद का बयाना कस्बा में एसबीआई बैंक में सैलरी अकाउंट है. पीड़ित ने बताया कि गत 2 अगस्त को उन्होंने अपने बेटे को फोन-पे से 4-4 हजार रुपये ट्रांसफर किए. लेकिन दोनों ट्रांजेक्शन फेल हो गए. एक की राशि वापस आ गई. लेकिन कई दिनों बाद भी दूसरे फेल ट्रांजेक्शन की राशि ना बेटे के खाते में गई, ना ही उनके खाते में वापस आई.

पढ़ें. Cyber Crime in Dausa: ऑनलाइन स्कूटी खरीदने के फेर में लुटा बिजली कर्मी...ऐसे हुआ ठगी का शिकार

इसपर पीड़ित ने 18 अगस्त को बैंक पहुंचकर, बैंक कर्मियों से इसकी शिकायत की. लेकिन बैंककर्मियों ने फोन-पे के कस्टमर केयर (Fraud in Bharatpur) पर शिकायत करने को कहा. जब बैंक में समस्या का समाधान नहीं हुआ तो पीड़ित ने गूगल पर फोन-पे के कस्टमर केयर का नंबर सर्च कर उसपर कॉल किया. फोन पर ठगों ने 5 मिनट में ही राशि वापस करने का झांसा दिया और मोबाइल पर एक ओटीपी भेजा.

जैसे ही पीड़ित से ओटीपी बताया, उसके खाते से 49,998 रु., 47,998 रु. और 18,700 रु. करके तीन बार में कुल 1 लाख 16 हजार 696 की राशि कटने का मेसेज आया. ठगी का अहसास होने पर पीड़ित ने पहले बैंक में शिकायत की और बाद में थाने पहुंच कर ऑनलाइन ठगी का मामला दर्ज कराया है. पीड़ित ने साइबर क्राइम सेल में ऑनलाइन और सेंट्रल नंबर 155260 पर भी फोन कर शिकायत दर्ज कराई है.

Last Updated : Aug 19, 2022, 7:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details