भरतपुर.सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें दो लड़के, सड़क पर चल रही दो लड़कियों के साथ छेड़खानी करते नजर आ रहे हैं. दोनों लड़के मोटर साइकिल पर सवार होकर आते हैं और लड़कियों के साथ छेड़कर फरार हो जाते हैं. यह वारदात एक होटल के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया.
भरतपुर में छात्राओं के साथ छेड़छाड़ का VIDEO VIRAL - वायरल हुआ विडियो
लड़कियों के साथ आए दिन बदमाशों द्वारा की जा रही छेड़छाड़ की वारदातें बढ़ती ही जा रही हैं. पुलिस के दिन-रात गश्त करने के बावजूद मनचलों पर लगाम लगाने में पुलिस विफल रही है. भरतपुर से एक वायरल वीडियो सामने आ रहा है. वीडियो में दो लड़के सरेआम लड़कियों के साथ छेड़खानी करते नजर आ रहे हैं.
भरतपुर, viral video
इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस में भी हड़कंप मचा हुआ है. जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मथुरा गेट थानाधिकारी राजेंद्र शर्मा छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करने वाले लड़कों की तलाश में जुट गई है. पुलिस बदमाशों की पहचान कर गिरफ्तारी की कोशिशों में जुटी हुई है.