राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सचिन पायलट कहेंगे तो मैं अपनी गर्दन भी कटवा लूंगा: अनिरुद्ध सिंह - अनिरुद्ध सिंह ट्वीट

सचिन पायलट के करीबी विधायक और पूर्व मंत्री विश्वेंद्र सिंह के बेटे अनिरुद्ध सिंह ने Twitter पर एक कमेंट का जवाब देते हुए कहा है कि अगर सचिन पायलट कहेंगे तो अपनी गर्दन भी कटवा लूंगा. अनिरुद्ध सिंह ने हाल ही में अपने पिता विश्वेंद्र सिंह पर कई गंभीर आरोप लगाए थे.

vishvendra singh son anirudh singh, sachin pilot
सचिन पायलट कहेंगे तो मैं अपनी गर्दन भी कटवा लूंगा

By

Published : Jun 1, 2021, 3:21 PM IST

भरतपुर.पूर्व मंत्री विश्वेंद्र सिंह के बेटे अनिरुद्ध सिंह ने Twitter पर अपने पिता के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. साथ ही अनिरुद्ध सिंह ने पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के प्रति गहरा विश्वास जताया है. अनिरुद्ध सिंह अपने Tweet के नीचे आए कमेंट का जवाब देते हुए कहा कि यदि सचिन पायलट कहेंगे तो मैं अपनी गर्दन भी कटवा लूंगा.

अनिरुद्ध सिंह का पायलट को लेकर बड़ा बयान

पढे़ं: सचिन पायलट के सबसे करीबी नेता के बेटे ने Twitter पर किया पोस्ट- पिता पर लगाए ये आरोप

अनिरुद्ध सिंह ने 31 मई को Tweet कर अपने पिता विश्वेंद्र सिंह पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. लेकिन बाद में उन्होंंने वो Tweet डिलीट कर दिया था. अनिरुद्ध सिंह के अपनी गर्दन कटवाने वाले Tweet पर लोगों की भी प्रतिक्रिया आ रही है. लोग कमेंट में इसका विरोध करते नजर आ रहे हैं.

अनिरुद्ध सिंह ने अपने पिता विश्वेंद्र सिंह पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं

विश्वेंद्र सिंह पुश्तैनी महल बेचकर चुकाना चाहते हैं कर्ज

अनिरुद्ध सिंह ने ट्वीट किया कि उनके पिता पूर्व मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने परिवार को जानकारी दिए बिना ही कर्ज लिया और अब उस कर्ज को चुकाने के लिए पुश्तैनी महल को बेचना चाहते हैं. जो कि गलत है. हमारी संपत्ति की भविष्य की सुरक्षा के लिए मेरी मां को संरक्षक बनाना होगा.

अनिरुद्ध सिंह का ट्वीटर पर रिप्लाई

गौरतलब है कि हाल ही में अनिरुद्ध सिंह ने एक और ट्वीट किया था. जिसमें उन्होंने लिखा था कि बीते 6 सप्ताह से वो अपने पिता से बात नहीं कर रहे हैं. हालांकि बाद में अनिरुद्ध सिंह ने उस ट्वीट को डिलीट कर दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details