राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भरतपुर: मोबाइल नहीं दिया तो बदमाशों ने लड़की को मारी गोली - bharatpur latest news

भरतपुर में बदमाशों ने लड़की पर गोली चला दी जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गई. दरअसल, लड़की अपने खेत से वापस आ रही थी तभी मोटर साइकिल पर आए दो बदमाशों ने उसका मोबाइल छीनने की कोशिश की और लड़की के विरोध करने पर उस पर गोली चला दी. जिससे वह घायल हो गई.

bharatpur latest news, लड़की पर हमला

By

Published : Oct 20, 2019, 12:03 AM IST

भरतपुर.जिले के कुम्हेर थाना इलाके के गांव रानी हौज में शनिवार को खेत से घर लौट रही एक लड़की पर मोटर साइकिल पर आये दो बदमाशों ने गोली चला दी. जिससे गोली लड़की के हाथ में लगी और उसके बाद गोली उसके मोबाइल से आरपार होकर निकल गई. बाद में खून से लथपथ लड़की को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बता दें कि जिले में इन दिनों अपराधियों के हौंसले बुलंद होते जा रहे है. जहां बदमाश आये दिन लूटपाट, हत्या जैसी घटनाओं को बेखौफ अंजाम दे रहे है. लेकिन, पुलिस उनके खिलाफ कार्रवाई करने में विफल साबित हो रही है.

बदमाशों ने लड़की पर चलाई गोली

पढ़ें- झुंझुनू में जुटे कांग्रेस के आला नेता, शीशराम ओला के नाम का जिक्र तक नहीं हुआ

वहीं, यह वारदात उस समय हुई जब पीड़ित लड़की खेत पर अपनी दादी को पानी देने के लिए गयी थी और जब वह बापस आ रही थी तभी मोटर साइकिल पर सवार होकर आये दो बदमाश उसका मोबाइल जबरदस्ती छींनने लगे. जब लड़की ने मोबाइल नहीं दिया तो उस पर गोली मारकर रफू चक्कर हो गए. बाद में सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है. वहीं, पीड़िता का इलाज करवाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details