राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भरतपुर : शादी में गए थे किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष...पार्किंग में खड़ी गाड़ी पर बदमाशों ने की फायरिंग

भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष गोवर्धन सिंह की गाड़ी पर बुधवार रात को बदमाशों ने फायरिंग कर दी. बदमाशों ने पहले गाड़ी से तोड़फोड़ की उसके बाद गाड़ी में रखे करीब 10 हजार रुपए और कुछ जरूरी कागजात निकालकर खाली गाड़ी पर फायरिंग कर दी.

firing in bharatpur,  bharatiya kisan union
भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष पर हमला

By

Published : Dec 10, 2020, 5:43 PM IST

भरतपुर.बुधवारदेर रात अज्ञात बदमाशों ने भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष गोवर्धन सिंह की गाड़ी पर फायरिंग कर दी. आरोप है कि बदमाशों ने पहले गाड़ी से तोड़फोड़ की उसके बाद उसमें रखे करीब 10 हजार रुपए और कुछ जरूरी कागजात निकालकर गाड़ी पर फायरिंग कर दी. सूचना मिलने पर कुम्हेर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. गोवर्धन सिंह ने पुलिस में केस दर्ज करवाया है. पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है.

भरतपुर में फायरिंग

भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष गोवर्धन सिंह ने बताया कि वह बुधवार देर शाम कुम्हेर में एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे. उन्होंने अपनी गाड़ी समारोह से थोड़ी दूर खड़ी कर दी थी. जिसके बाद गाड़ी पर बदमाशों ने पहले तो लाठी-डंडों और पत्थरों हमला कर दिया और फिर उसमें रखे करीब 10 हजार रुपए कैश और कुछ जरूरी कागजात निकाल लिए. उसके बाद बदमाशों ने खाली गाड़ी पर फायरिंग कर दी.

पढ़ें:झालावाड़ः प्रेमी के साथ मिलकर भाभी ने देवर को उतारा मौत के घाट

फायरिंग की आवाज सुन आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे, जिसके बाद बदमाश भाग गए. हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. फायरिंग की घटना के बाद पुलिस की कार्यशैली सवालों के घेरे में है.

झालावाड़ में प्रेमी के साथ मिलकर भाभी ने देवर को उतारा मौत के घाट

घरेलू झगड़े से परेशान एक महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर देवर की हत्या कर दी. हत्या में प्रेमी का एक साथी भी शामिल था. पुलिस ने मृतक की भाभी और प्रेमी के साथी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि प्रेमी की तलाश जारी है. झालावाड़ जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग सिद्धू ने बताया कि सारोला थाना क्षेत्र के बोरखेड़ी गांव में खेत के कुएं में किसान का शव बरामद हुआ था. जांच में सामने आया कि यह शव सियाराम मीणा का है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details