राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भरतपुर: आश्रम में सोते हुए साधु पर बदमाशों ने किया जानलेवा हमला - आश्रम में सोते हुए साधु पर हमला

भरतपुर में कुछ बदमाशों द्वारा एक साधु से मारपीट करने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार गुरुवार रात को कुछ बदमाश नशे की हालत में गोलापुरी सिद्ध आश्रम में आए और साधु के साथ मारपीट शुरू कर दी. वहीं पीड़ित साधु ने थाना पहुंचकर मामला दर्ज कराया है.

आश्रम में सोते हुए साधु पर हमला, Attack on a monk sleeping in ashram
आश्रम में सोते हुए साधु पर हमला

By

Published : Jun 26, 2020, 7:07 PM IST

भरतपुर. जिले के बयाना थाना क्षेत्र के शेरगढ़ ग्राम पंचायत के गोलापुरी सिद्ध आश्रम पर गुरुवार रात को 7 शराबी बदमाशों ने सो रहे साधु पर जानलेवा हमला कर दिया. बदमाशों ने साधु के साथ इस कदर मारपीट की है कि साधु बेहोश हो गया. होश में आने पर साधु ने ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी. जिसके बाद ग्रामीण और साधु ने बयाना थाना पहुंचकर मामला दर्ज कराया है.

आश्रम में सोते हुए साधु पर हमला

गोलापुरी सिद्ध आश्रम पर रहने वाले पीड़ित साधु रामचरण दास ने बताया कि गुरुवार रात को वह आश्रम पर सो रहे थे. तभी रात करीब 1 बजे 7 बदमाश आश्रम पर आए. और आश्रम में सो रहे साधु रामचरण दास पर जानलेवा हमला कर दिया. सभी बदमाशों ने शराब पी रखी थी. साधु के साथ सभी देर तक मारपीट करते रहे.

पढ़ेंःPM मोदी और गृह मंत्री अमित शाह केवल कांग्रेस को लेकर चिंतित नजर आ रहे हैंः CM गहलोत

साधु को पानी से भरे कुंड में भी डुबोया. इससे साधु बेहोश हो गए. मारपीट कर सभी बदमाश आश्रम से फरार हो गए. साधु करीब 3-4 घंटे तक बेहोशी की हालत में पड़ा रहा. आश्रम के पास से गुजर रहे एक राहगीर ने साधु को गांव तक पहुंचाया. होश में आने पर साधु ने ग्रामीणों को पूरी घटना की जानकारी दी.

पीड़ित साधु रामचरण दास ने बताया कि 7 बदमाशों में से 4 बदमाशों ने अपने मुंह ढक रखे थे, जबकि तीन बदमाशों की पहचान कर ली है. मारपीट करने के बाद बदमाश साधु के थैले में से रुपए भी निकाल कर ले गए.

पढ़ेंःएक्शन में ACB, अब चूरू में 1 लाख 27 हजार की रिश्वत लेते BDO और ग्राम सेवक गिरफ्तार

घटना के बाद ग्रामीणों के साथ साधु बयाना पुलिस थाने पहुंचे. जहां पर साधु रामचरण दास ने मारपीट का मामला दर्ज कराया है. इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस अधिकारियों से मिलकर साधु संतों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details