भरतपुर. घर में सो रही एक 12 साल की नाबालिग बच्ची को दो सप्ताह पूर्व रात के अंधेरे में एक आरोपी उठा कर पास के जंगल में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया. नाबालिग की मां ने आरोपी के खिलाफ महिला थाना पुलिस में नामजद मामला दर्ज कराया है.
नाबालिग की मां ने रिपोर्ट में बताया है कि 24 जनवरी की रात भोजन कर परिवार के सभी सदस्य सो गए. 27 वर्षीय आरोपी मनोज पुत्र मेघसिंह बाबरिया नाबालिग को उठा कर घर के पास ही जंगल में ले गया. इसी दौरान पीड़िता की नींद खुल गई ओर वह चीख पुकार करने लगी. नाबालिग की चीख सुनकर परिजन और मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंचे और आरोपी को पहचान लिया. लोगों को देख आरोपी भाग छूटा. मौके पर पीड़िता बदहवास हालत में मिली. आरोपी युवक पकड़ा नहीं जा (Rape accused absconding in Bharatpur) सका.