भरतपुर.कोतवाली थाना पुलिस ने एक नाबालिग लड़की को महाराष्ट्र में अपहरणकर्ता के चंगुल से छुड़वाया है. 16 साल की नाबालिग का 2 महीने पहले अपहरण कर लिया गया था. जिसके बाद परिजनों ने पुलिस में केस दर्ज करवाया था कि लड़की की भाभी के भाई ने उसका अपहरण कर लिया है. सोमवार को मोबाइल की लोकेशन के आधार पर पुलिस ने आरोपी को ट्रेस किया और नाबालिग को उसके चंगुल से छुड़वाया.
आरोपी लड़की का रिश्तेदार है पढ़ें:अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त मामले में लॉरेन्स का गुर्गा जोधपुर जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार
लड़की के भाई ने बताया कि उसकी और उसके भाई की शादी उत्तर प्रदेश में हुई थी. उसका साला कुम्हेर तहसील में ईंट के भट्टे पर काम किया करता था. जो अपनी बहन से मिलने के लिए घर आया करता था, लेकिन 2 महीने पहले उसने अपनी बहन की ननद को बहला-फुसला कर अपने साथ ले गया. जैसे ही परिजनों को इसकी खबर मिली उन्होंने कोतवाली थाने में अपहरण का केस दर्ज करवाया. पुलिस ने काफी छानबीन की, लेकिन लड़की का पता नहीं चल सका.
कुछ दिनों पहले ही पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी महाराष्ट्र के किसी गांव में नाबालिग लड़की के साथ रह रहा है. जिसके बाद पुलिस की एक टीम महाराष्ट्र के लिए रवाना हुई और मौके से नाबालिग को दस्तयाब कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने लड़की का मेडिकल मुआयना करवाया है. वहीं, परिजनों का आरोप है कि आरोपी ने उनकी लड़की के साथ गलत काम किया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.