भरतपुर. बुधवार को प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश और नागरिक सुरक्षा मंत्री भजनलाल जाटव प्रदेश की वर्तमान कांग्रेस सरकार की दो वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियों का प्रचार करने के लिए भरतपुर पहुंचे.राजस्थान की कांग्रेस सरकार के दो वर्ष के कार्यकाल के पूरा होने पर उन्होंने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने जनघोषणा में जितने भी वायदे किए थे, उनमें से करीब 55 प्रतिशत पूरे कर दिए हैं.
भरतपुर: मंत्रियों ने कांग्रेस सरकार के 2 वर्ष के कार्यकाल की बताई उपलब्धियां, केंद्र सरकार पर साधा निशाना - सरकार की उपलब्धि
राजस्थान की कांग्रेस सरकार के दो वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियों का प्रचार करने के लिए बुधवार को प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश और नागरिक सुरक्षा मंत्री भजनलाल जाटव भरतपुर पहुंचे. यहां उन्होंने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने जनघोषणा में जितने भी वायदे किये थे, उनमें से करीब 55 प्रतिशत पूरे कर दिए हैं.
वहीं, केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार हमारे प्रदेश के हिस्से का बजट नहीं दे रही है. उसके बाबजूद भी प्रदेश सरकार ने जनता को किसी भी रूप में परेशान नहीं होने दिया है. उन्होंने कहा की मुझे ये कहते हुए दुःख है कि हमारा अन्नदाता अपनी मांगों के लिए कितने दिनों से सडकों पर पड़ा है और आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन केंद्र की भाजपा सरकार किसानों के ऊपर जबरदस्ती काले कानून थोपना चाहती है और किसानों को बड़े व्यापारियों के हाथों गिरवी रखना चाहती है.
पढ़ें:JNVU के सभी विभागों में लगेगा सोलर प्लांट, कोरोना के चलते हो रही है काम में देरी
महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश ने कहा कि प्रधानमंत्री से अपील करती हूं कि किसानों की बात सुने और किसानों को जबरदस्ती गुलाम एवं बंधक बनाने का काम ना करें. तीनों काले कानूनों को वापस लिया जाए. केंद्र की भाजपा सरकार ने जनता से किए गए वायदे अभी तक पूरे नहीं किए हैं.